भारत को प्रधानमंत्री मोदी के रूप में सही समय पर सही नेता मिला, बोले आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू

kkbnews:-आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को कहा कि भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में सही समय पर सही नेता मिला है और वह देश को विभिन्न आर्थिक तथा सामाजिक मानदंडों पर शीर्ष पर ले जाएंगे.

चंद्रबाबू नायडू ने ‘2047 तक स्वर्ण आंध्र’ पर एक आर्थिक कार्यबल की शुरुआत के मौके पर कहा कि उनके राज्य में विकास की अपार संभावनाएं हैं और वह सही रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘भारतीय विश्व स्तर पर सर्वाधिक स्वीकार्य समुदाय हैं और यह भविष्य में भी जारी रहेगा.’

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में हमें सही समय पर सही नेता मिला है. देश के लिए सुधारों तथा नीतिगत रूपरेखा के बारे में उनके पास पूर्ण स्पष्टता है.’ चंद्रबाबू नायडू ने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा और विभिन्न क्षेत्रों में पहले या दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा.’

उन्होंने गरीबी और भुखमरी जैसे मुद्दों से निपटने और सभी के जीवन में सुधार लाने के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल से पी4 मॉडल या ‘सार्वजनिक, निजी तथा जन भागीदारी’ की ओर आगे बढ़ने की वकालत की. नायडू ने सीआईआई के साथ साझेदारी में प्रतिस्पर्धा पर वैश्विक नेतृत्व केंद्र की स्थापना की भी घोषणा की.इस कार्यक्रम में उपस्थित टाटा समूह के प्रमुख एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि ‘2047 तक स्वर्ण आंध्र’ पर आर्थिक कार्यबल का सह-अध्यक्ष बनना उनके लिए सम्मान की बात है. उन्होंने तत्कालीन एकीकृत आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में नायडू की आर्थिक दूरदर्शिता की प्रशंसा की.उन्होंने कहा, ‘हम 2047 के लिए यह योजना विकसित कर रहे हैं, लेकिन साथ ही इसकी ओर बढ़ने के लिए तत्काल क्रियान्वित किए जाने वाली योजनाएं भी होंगी.’ चंद्रशेखरन ने कहा, ‘योजना के कई घटक होंगे, शुरुआत में कुछ क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जबकि हम अन्य क्षेत्रों को भी लक्ष्य बनाएंगे.’ उन्होंने कहा, ‘हम वैश्विक स्तर के शैक्षणिक संस्थान भी स्थापित करेंगे.’

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button