Bharat Bandh Today: क्या आज बैंक भी रहेंगे बंद, इन राज्यों में दफ्तरों और स्कूलों पर पड़ सकता है असर"/>

Bharat Bandh Today: क्या आज बैंक भी रहेंगे बंद, इन राज्यों में दफ्तरों और स्कूलों पर पड़ सकता है असर

HIGHLIGHTS

  1. किसानों का भारत बंद शुरू
  2. पंजाब-हरियाणा में असर संभव
  3. गैर-भाजपा शासित राज्यों में जनजीवन पर असर

एजेंसी, नई दिल्ली। न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत अन्य मांगों को लेकर जारी किसानों के भारत बंद का शुक्रवार को चौथा दिन है। संयुक्त किसान मोर्चा ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। देशभर में किसानों और मजदूरों से आज काम बंद रखने की अपील की गई है।

भारत बंद: क्या आज बैंक भी बंद हैं?

  • बैंकों और स्कूलों में आधिकारिक तौर पर छुट्टी की घोषणा नहीं की गई है। सीबीएसई की परीक्षाएं भी यथावत हो रही हैं। आरबीआई के अनुसार, बैंक यथावत काम करेंगे।
    • जानकारी के मुताबिक, किसान आंदोलन का सबसे ज्यादा असर पंजाब और हरियाणा में देखने को मिल रहा है। बंद के कारण यहां आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

     

    • हंगामा होने पर बैंक व निजी संस्थान बंद किए जा सकते हैं। किसान संगठनों का दावा है कि बंद के कारण आपातकालीन सेवाएं जैसे एम्बुलेंस, समाचार पत्र वितरण, मेडिकल स्टोर, बोर्ड परीक्षा के लिए जाने वाले छात्र आदि प्रभावित नहीं होंगे।

     

    भारत बंद के कारण ऑफिस जाने वालों और स्कूली बच्चों सहित यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को वैध बनाने सहित कई अधूरी मांगों का हवाला देते हुए किसानों ने यह भारत बंद बुलाया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने सभी समान विचारधारा वाले किसान संगठनों से एकजुट होने और 16 फरवरी के ग्रामीण भारत बंद में भाग लेने का भी आग्रह किया है।

     

     

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button