Ayodhya: PM मोदी के 11 दिन के अनुष्ठान पर संत समाज गदगद, देशवासियों से की यह अपील

HIGHLIGHTS
- 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे मुख्य यजमान
- जारी किया ऑडियो संदेश, बोले 11 दिन के विशेष अनुष्ठान पर हूं
एजेंसी, अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले ऐलान किया कि वे 11 दिन का विशेष अनुष्ठान करने जा रहे हैं। पीएम मोदी के विशेष अनुष्ठान पर संत समाज गदगद है। साथ ही संतों ने देशवासियों से भी अपील की कि वे भी अपने-अपने घरों में अनुष्ठान करें। यहां पढ़िए प्रतिक्रियाएं
उनको प्रोटोकॉल पता है – आचार्य सत्येंद्र दास
पीएम मोदी के 11 दिवसीय विशेष अनुष्ठान की शुरुआत पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, ‘यह अच्छा है। वह प्रोटोकॉल जानते हैं और ऐसा कर रहे हैं। रामलला के प्रति इतना समर्पित होना उनके लिए अच्छा है।’
हमें भी अनुष्ठान करना चाहिए: स्वामी चिदानंद सरस्वती
स्वामी चिदानंद ने अमेरिका से कहा, ‘पीएम मोदी 11 दिनों तक ‘अनुष्ठान’ करेंगे। हमें भी करना चाहिए। 11 दिनों के लिए खुद को समर्पित करें। यह हमारे देश का सौभाग्य है कि हमारे पास ऐसे पीएम हैं।’
आज से व्रत रखें: स्वामी अवधेशानंद जी
स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा, ‘पीएम मोदी 11 दिवसीय विशेष अनुष्ठान शुरू कर रहे हैं, कई संत और धर्माचार्य भी इससे प्रेरणा ले रहे हैं और अनुष्ठान शुरू कर रहे हैं। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आज से व्रत रखें।’
पूर्व बीजेपी सांसद राम विलास दास वेदांती ने कहा, ‘यह अच्छा है। हम बहुत खुश हैं। पूरे देश के लोग खुश हैं।’







