Kota में एक और सुसाइड, NEET की तैयारी कर रही 16 साल की छात्रा ने दी जान, इस साल का 25वां मामला

HIGHLIGHTS
- कोटा के रोड नंबर-1 पर हॉस्टल में रहती थी
- झारखंड के रांची की रहने वाली छात्रा
- जांच में जुटी पुलिस
कोटा। राजस्थान के कोटा (Rajasthan, Kota) में छात्रों की आत्महत्या का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। ताजा खबर यह है कि अब NEET की तैयारी कर रही 16 साल की छात्रा ने जान दे दी है।
झारखंड के रांची की रहने वाली छात्रा विज्ञान नगर इलाके में रह कर पढ़ाई कर रही थी। आत्महत्या की सूचना मिलने पर पहुंची। अधिकारियों के मुताबिक जांच जारी है। छात्रा ने फांसी लगाकर (Another suicide in Kota) आत्महत्या की। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।








