एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) से अनुकंपा नियुक्त बाल आरक्षक सहित परिजन ने की मुलाकात

बेमेतरा: पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में आज एक भावुक क्षण देखने को मिला जब स्व. आरक्षक गोपी प्रसाद कुम्भकार के पुत्र बाल आरक्षक शरद कुम्भकार जो जिला सारंगढ-बिलाईगढ में अनुकंपा नियुक्ति बाद बाल आरक्षक शरद कुम्भकार को पुलिस मुख्यालय नया रायपुर द्वारा जिला सारंगढ-बिलाईगढ को जिला-बेमेतरा में आगामी आदेश पर्यन्त सबंद्ध किया गया है। जिस पर बाल आरक्षक ने अपनी मां रिंगल कुम्भकार के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) से मुलाकात की।
एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू ने उनके परिवार से मिले और बाल आरक्षक से उनकी पढ़ाई और भविष्य की आकांक्षाओं के बारे में बात की। बाल आरक्षक के परिजन ने वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग और संवेदनशील व्यवहार के लिए आभार प्रकट किया।इस अवसर पर प्रभारी स्टेनो सउनि (अ) संतोष सोनवानी, स्थापना/एसआरसी लिपिक महेन्द्र भुआर्य सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।







