गौरव खन्ना के सिर पर बिग बॉस-19 का ताज, फरहाना बनीं रनरअप, तान्या मित्तल पहले ही आउट

15 हफ्तों की जबरदस्त लड़ाइयों, दोस्ती, इमोशनल ड्रामा और जीत के लिए नयी स्ट्रेटेजी के बाद आखिरकार आज वो दिन आ ही गया जब बिग बॉस के विनर का नाम सामने आ गया। 24 अगस्त बिग बॉस सीजन 19 की शुरुआत के बाद से ही हर हफ्ते बदलते समीकरणों, नॉमिनेशन की टेंशन, कप्तानी की जंग और दर्शकों की भारी वोटिंग के बीच गौरव खन्ना इस सीजन के चमकते सितारे बनकर सबसे आगे रहे और उन्होंने बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। फिनाले नाइट में जैसे ही सलमान खान उनके नाम की घोषणा की पूरा सेट तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।इस सीजन में टॉप फाइनलिस्ट में तान्या मित्तल, अमाल मलिक, प्रणीत मोरे और फरहाना भट रहे और गौरव के साथ रेस में शामिल हुए। गौरव ने न सिर्फ बिग बॉस 19 की ट्रॉफी अपने नाम की बल्कि 50 लाख की प्राइज मनी भी ली। उनकी यह ऐतिहासिक जीत फैंस और सेलिब्रिटीज के बीच जश्न का बड़ा कारण बन गई है।
07 दिसंबर बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान गौरव खन्ना का नाम लेते ही पूरे सेट पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। फैंस लंबे समय से गौरव को विनर के रूप में देखना चाह रहे थे और उनकी मेहनत आज रंग लाई। इससे पहले वोटिंग लाइंस 07 दिसंबर की सुबह 10 बजे तक खुली थीं और कानपुर के गौरव को इसमें सबसे ज्यादा वोट मिले। गौरव अपनी जीत का पूरा क्रेडिट दर्शकों और अपने सपोर्टर्स को देते हैं।
बिग बॉस सीजन 19 के 5 फाइनलिस्ट
बिग बॉस 19 की रोमांचक जर्नी आखिरकार विनर के अनाउंसमेंट के बाद अंतिम पड़ाव है। यहां 5 दमदार फाइनलिस्ट गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, प्रणीत मोरे और फरहाना भट थे और उन्होंने अपने-अपने फैंस पर अपनी अलग छाप छोड़ी।
इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल ने शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता। वहीं सिंगर अमाल मलिक अपनी स्ट्रैटेजी के कारण लगातार चर्चा में रहे। प्रणीत मोरे ने अपने अनोखे मनोरंजक अंदाज़ से बिग बॉस के घर के माहौल को हल्का बनाए रखा और दर्शकों को खूब हंसाया। वहीं फरहाना ने अपनी सकारात्मकता से सबको प्रभावित किया। वहीं फिनाले के अनाउंसमेंट से पहले तान्या और बाकी फाइनलिस्ट एक-एक करके बाहर होते गए और अंत में विनर का खिताब गौरव को मिला।
बिग बॉस विनर को मिलती है 50 लाख की प्राइज मनी
बिग बॉस विनर गौरव को सिर्फ ट्रॉफी ही नहीं बल्कि उन्हें शो की ओर से 50 लाख की प्राइज मनी भी मिली है। जैसे ही सलमान खान ने प्राइज मनी की घोषणा की, गौरव के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। फिनाले के दौरान सोशल मीडिया पर गौरव खन्ना के सपोर्ट में कई सेलेब्रिटी पोस्ट शेयर कर रहे थे। आज का फिनाले बहुत शानदार रहा। इसमें कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अपनी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा’ का प्रमोशन किया और करण कुंद्रा और सनी लियोनी ने भी अपने शो को प्रमोट किया।
बिग बॉस सीजन 19 का अंत इस ऐतिहासिक जीत के साथ समाप्त हो गया। गौरव खन्ना का सफर दर्शकों के लिए प्रेरणादायक, मनोरंजक और भावुक रहा।







