1000 करोड़ी फिल्म से धोया हाथ, अब King से बनेगी बात, शाहरुख संग 6वीं फिल्म को तैयार दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की फिल्मों में पिछले कुछ सालों में दीपिका पादुकोण का जलवा रहा है. उनकी फिल्में सबसे ज्यादा ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं.साथ ही एक्ट्रेस के अभिनय की भी बहुत तारीफ हुई है. साल 2024 में दीपिका ने पैन इंडिया फिल्म कल्कि में लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले किया था. इस फिल्म में भले ही उनके किरदार की लेंथ बहुत ज्यादा नहीं थी लेकिन दूसरे पार्ट में उनका रोल काफी अहम होने वाला था. मगर सबकुछ ठीक नहीं रहा और अंत में दीपिका को इस फिल्म से अपना हाथ धोना पड़ा. दीपिका की कल्कि फिल्म से एक्जिट बड़ी ड्रामैटिक रही. इस फिल्म से बाहर निकलने के कुछ समय के अंदर ही दीपिका ने शाहरुख खान संग किंग फिल्म की शूटिंग की अनाउंसमेंट कर दी है. एक बार फिर से वे इंडस्ट्री में अपने लकी चार्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं.

शाहरुख के नाम दीपिका का इमोशनल नोट

पिछले कुछ समय से कल्कि के मेकर्स की ओर से जैसे पोस्ट्स किए गए उससे ये साफ नजर आ रहा था कि दीपिका के साथ उनके टर्म्स एक ट्र्रैक पर आते नजर नहीं आ रहे थे. इसका नुकसान ये हुआ कि दीपिका के हाथ से एक बड़ी फिल्म छूट गई और कल्कि 2898 एडी ने अपनी लीड एक्ट्रेस को गंवा दिया. अभी इस बात को कन्फर्म हुए कुछ समय ही हुआ था कि एक्ट्रेस ने एक और बड़ी अनाउंसमेंट कर दी और अपने फैंस के चेहरे पर फिर से मुस्कान ला दी. साल 2025 की शुरुआत से ही इस बात को लेकर चर्चा थी कि शाहरुख खान और सुहाना की फिल्म में दीपिका पादुकोण भी होंगी. अब खुद दीपिका ने इस बात की कन्फर्मेशन दे दी है और बता दिया है कि वे एक बार फिर से बॉलीवुड के किंग के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार हैं.

दीपिका पादुकोण ने क्या कहा?

दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की जिसमें शाहरुख खान उनका हाथ थामे नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- 18 साल पहले ओम शांति ओम फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने मुझे ये सिखाया था कि फिल्म की सक्सेस से ज्यादा जरूरी होता है एक फिल्म को बनाने का और उस फिल्म में लोगों के साथ काम करने का एक्सपीरियंस. मैं भी इस बात से काफी इत्तेफाक रखती हूं और इस बात को अपने जीवन में उतारती भी हूं. और यही कारण है कि हम एक बार फिर से वापस आए हैं शायद अपनी 6वीं फिल्म साथ में बना रहे हैं.

किन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं?

दीपिका पादुकोण ने अपनी डेब्यू फिल्म ओम शांति ओम में शाहरुख खान के अपोजिट ही काम किया था. फिल्म हिट रही थी. इसके बाद उन्होंने चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म में काम किया और ये फिल्म भी बहुत बड़ी हिट रही थी. शाहरुख संग दीपिका हैपी न्यू ईयर में भी नजर आई थीं और इस फिल्म ने भी मिक्स्ड व्यूज के बाद अच्छी कमाई की थी. फिर साल 2023 में पठान और जवान फिल्म के साथ दीपिका और शाहरुख की जोड़ी ने कमाल ही कर दिया और सफलता के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. अब दोनों की जोड़ी शाहरुख की बेटी सुहाना की फिल्म में भी देखने को मिलेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button