कुआकोंडा जनपद अध्यक्ष सुकालू मुड़ामी ने पोटाली स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण

किरन्दुल : ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जनपद अध्यक्ष सुकालू मुड़ामी ने शनिवार पोटाली स्थित स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।उनके इस आकस्मिक दौरे का मुख्य उद्देश्य अस्पताल में मरीजों को मिल रही सुविधाओं की जमीनी हकीकत जानना और स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाना था।स्वास्थ्य सेवाओं की गहन समीक्षा निरीक्षण के दौरान मुड़ामी ने सबसे पहले अस्पताल परिसर और वार्डों का दौरा किया।उन्होंने वहां उपस्थित डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों से अस्पताल में उपलब्ध दवाओं के स्टॉक,जांच उपकरणों की स्थिति और प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या के बारे में विस्तार से जानकारी ली।उन्होंने स्वास्थ्य अमले को निर्देशित किया कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और सभी को शासन द्वारा निर्धारित सुविधाएं समय पर मिलें।

इस बीच उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से आत्मीयता से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना।उन्होंने मरीजों से पूछा कि उन्हें समय पर दवाइयां और भोजन मिल रहा है या नहीं और क्या डॉक्टर नियमित रूप से चेकअप के लिए आ रहे हैं। मरीजों ने भी जनपद अध्यक्ष के सामने अपनी समस्याओं को साझा किया।निरीक्षण के अंत में सुकालू मुड़ामी ने उपस्थित ग्रामीणों और मरीजों के परिजनों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा बीमारी से बचने का सबसे बेहतर उपाय साफ-सफाई हैं।आप सभी अपने घरों और गांव के आस-पास स्वच्छता बनाए रखें ताकि मच्छर और गंदगी से होने वाली बीमारियां न फैलें।इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि अगर किसी की भी तबीयत थोड़ी सी भी खराब लगे, तो झाड़-फूंक या घरेलू उपचार में समय बर्बाद करने के बजाय तुरंत अस्पताल आएं और डॉक्टर से सलाह लें।समय पर इलाज मिलने से गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button