धान के अवैध परिवहन व भण्डारण पर की जा रही कार्यवाही,स्टॉक से अधिक धान पाए जाने पर धान जब्त

उत्तर बस्तर कांकेर : कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार जिले में गठित जांच दलों के द्वारा धान के अवैध भण्डारण एवं परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में सतर्क ऐप में प्राप्त शिकायत के आधार पर एसडीएम भानुप्रतापपुर के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग, खाद्य विभाग एवं मंडी बोर्ड की संयुक्त टीम द्वारा संबलपुर निवासी थोक व्यापारी कुशल जैन के गोदाम की जांच किया गया, जिसमें स्टॉक से अधिक धान पाए जाने (104 क्विंटल 80 किलोग्राम) धान जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जा रहा है।





