जनभागीदारी अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ने पाटन कॉलेज की गतिविधियों की सराहना की

पाटन : शासकीय चंदूलाल चंद्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पाटन में गुरुवार को जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, नगर पंचायत पाटन के सभापति केवल देवांगन तथा समिति के अन्य सदस्यों ने कॉलेज का निरीक्षण कर शैक्षणिक एवं कौशल विकास से जुड़ी गतिविधियों का जायज़ा लिया।
दौरे के दौरान समिति के प्रतिनिधियों ने महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नंदा गुरवारा से सौजन्य भेंट की। प्राचार्य डॉ. गुरवारा ने कॉलेज में संचालित विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं कौशल उन्नयन कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के उद्देश्यों को साकार करने तथा विद्यार्थियों की बहुआयामी प्रगति सुनिश्चित करने के लिए महाविद्यालय निरंतर प्रयासरत है।
उन्होंने अवगत कराया कि विद्यार्थियों के स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए बांस कला, फैब्रिक पेंटिंग, क्लासिकल नृत्य प्रशिक्षण, टूटी-फ्रूटी कतरी निर्माण, तथा कंप्यूटर हार्डवेयर ज्ञान जैसी कई उपयोगी कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इन कार्यशालाओं में छात्र-छात्राओं ने अनेक आकर्षक एवं उपयोगी उत्पाद स्वयं तैयार किए, जो न केवल उनके रचनात्मक कौशल का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं, बल्कि भविष्य में स्वरोजगार की संभावनाएँ भी खोलते हैं।
अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ने प्रशिक्षित विद्यार्थियों द्वारा तैयार उत्पादों को देखकर प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि पाटन महाविद्यालय विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए जिस सक्रियता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है, वह सराहनीय है। उन्होंने प्राचार्य डॉ. नंदा गुरवारा तथा महाविद्यालय प्रबंधन की टीम को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, कौशल विकास तथा नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए बधाई दी।
सभापति केवल देवांगन ने भी कॉलेज प्रबंधन की पहल की तारीफ़ करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में पाटन महाविद्यालय क्षेत्र का एक उत्कृष्ट शैक्षणिक केंद्र बनकर उभरेगा।
निरीक्षण के पश्चात् जनभागीदारी समिति के सदस्यों ने परिसर विकास, छात्र सुविधाओं के उन्नयन तथा अतिरिक्त कार्यशालाओं के आयोजन के लिए भविष्य में सहयोग का आश्वासन भी दिया।






