कलेक्टर ने किया एसआईआर -2026 कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण

बेमेतरा  : जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर -2026) को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने बीते दिवस देर शाम 7 बजे ग्राम चोरभट्ठी, मटका एवं आस-पास के अन्य गांवों में पहुंचकर बीएलओ व सुपरवाइजरों के कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

घर-घर सर्वे, नए मतदाताओं के पंजीयन और त्रुटि सुधार की विस्तृत समीक्षा
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने घर-घर सर्वे, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, त्रुटियों के सुधार, मृत मतदाताओं के नाम हटाने, तथा फॉर्म-6, 7 और 8 के संधारण की स्थिति का विस्तार से अवलोकन किया। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित किया जाए एवं प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जोड़ा जाए। श्री शर्मा ने ग्रामीणों से भी बातचीत कर पुनरीक्षण कार्य की वास्तविक स्थिति जानने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि “निर्वाचन कार्य पूर्णतः संवेदनशील है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं। प्रत्येक प्रविष्टि पारदर्शी और तथ्यात्मक होनी चाहिए।”

सतर्कता, पारदर्शिता और दैनिक समीक्षा पर दिया विशेष जोर
कलेक्टर ने सुपरवाइजरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नियमित निगरानी रखें, फील्ड विज़िट बढ़ाएँ, दैनिक आधार पर समीक्षा करें, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि या लापरवाही की गुंजाइश न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में SIR-2026 के अंतर्गत सभी ग्रामों एवं वार्डों में कार्य तेजी से और प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है, जिससे आगामी निर्वाचक नामावली पूर्णतः अद्यतन, सटीक और त्रुटि-रहित तैयार हो सके। कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित व प्रोत्साहित किया जाएगा, जबकि लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button