अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते 02 आरोपी गिरफ्तार

सुकमा : जिला सुकमा में पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक सुकमा,रोहित शाह (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा एवं अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा के मार्ग निर्देशन एवं रजत नाग, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, कोन्टा के पर्यवेक्षण में असमाजिक तत्वों के विरूद्ध लगातार धरपकड़ कार्यवाही की जारही है। इसी तारतम्य में मंगलवार को मुखबीर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि उड़ीसा के कालीमेला क्षेत्र से 02 व्यक्ति गांजा लेकर बस से कोन्टा बस स्टैण्ड होकर छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश बार्डर में हैदराबाद की ओर जाने वाली बस का इंतजार कर रहे हैं। मुखबीर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी कोन्टा के नेतृत्व में कोन्टा पुलिस स्टॉफ द्वारा बस स्टैण्ड कोन्टा एवं छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश बार्डर चिरमूड़ में संदिग्ध व्यक्तियों व सामानों की सघन चेकिंग प्रारंभ की गई।

छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश बार्डर में कोन्टा पुलिस की चेकिंग को देखकर 02 संदिग्ध व्यक्ति अपने पास रखे बैग को फेंककर भागने का प्रयास किए, जिन्हें पुलिस पार्टी द्वारा पीछाकर घेराबंदी करते हुए पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम क्रमश : (1) मो0 रसूलबाबा पिता मो0 पाषा उम्र 23 निसासी 1-70 वेल्लू गोमूला मण्डल मिडजिल थाना मिडजिल जिला महबूब नगर हाल-अचम्पेट, थाना अचम्पेट जिला नगर कुर्नूल (तेलंगाना) (2) टी. मोहन राव पिताटी. सुब्बाराव उम्र 22 वर्ष निवासी-शारदा नगर हैदराबाद फेस-3 रोड़ नम्बर 22 वन्सथलीपुरम, थाना वन्सथलीपुरम जिला रंगारेड्डी (तेलंगाना) का होना बताया दोनों की बैग की तलाषी लेने पर बैग के अंदर कुल 01-01 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला जिसका कुल वजन 16.300 किलोग्राम कीमती लगभग 1,63,000/- एक लाख तिरसठ हजार रूपये का होना पाया गया। दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना कोन्टा में अपराध क्रमांक 39/2025 धारा 20 (ख) (ii) (ख) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहॉं माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button