किरंदुल छठ घाट सजकर तैयार,अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देंगे सैकड़ो श्रद्धालु

किरंदुल : लौहनगरी किरंदुल श्री राघव मंदिर स्थित छठ घाट को एनएमडीसी किरन्दुल परियोजना के सहयोग से पूजा के लिए पूरी तरह से सजाकर तैयार किया गया हैं।दीपावली के ठीक छह दिन बाद अत्यंत शुद्धता से मनाए जाने महापर्व छठ का हिन्दू धर्म मे विशेष महत्व है।वैज्ञानिक दृष्टि से भी लाभकारी माना गया है। 27 अक्टूबर सोमवार शाम 05 बजकर 40 मिनट में अस्ताचल सूर्य को छठव्रती पानी में उतर कर अर्घ्य देंगे।नगर मे छठ महापर्व को लेकर श्रद्धालु पूरी तन्मयता से तैयारी में जुटे हुए हैं। यूपी-बिहार सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष रविंद्र सोनी,सचिव उपेंद्र त्रिपाठी ने शनिवार बताया कि छठ में कठोर उपवास का विधान है।सूर्य की उपासना का पवित्र पर्व छठ की शुरूआत नहाय-खाय से हो गई है ।चार दिनों तक सात्विक दिनचर्या का पालन करते हुए कठोर उपवास रहकर किए जाने वाले इस पर्व के पहले दिन व्रतियों ने छठ घाट के जल स्राेताें में जाकर पवित्र स्नान कर घाट बांधा।रविवार शाम अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य एवं मंगलवार सुबह उदियमान सूर्य का अर्घ्य पश्चात छठ पूजा का समापन होगा।







