स्वदेशी से खुलेगी खुशहाली और आत्मनिर्भरता का मार्ग: राजेश अग्रवाल

 

जशपुरनगर: प्रदेश के धर्मस्व व पर्यटन मंत्री अग्रवाल शनिवार को सर्किट हाउस में स्वदेशी के विषय में सर्किट हाउस में पत्रकारवार्ता ली। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होनें कहा कि भारत 2 सौ सालों तक अंग्रेजों की गुलामी रहा। स्वतंत्रता के बाद 60 साल तक देश में राज करने वाली कांग्रेस ने देश को गुलामी की मानसिकता से बाहर निकालने के लिए गंभीरता से प्रयास नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्ववाली केंद्र सरकार ने स्वदेशी के मंत्र से आत्म निर्भर भारत का बिगुल फूंका है। इसका असर महानगरों से लेकर सुदूर ग्रामीण अंचल तक दिखाई दे रहा है। उन्होनें कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले का बदला लेने के लिए भारत ने आपरेशन सिंदूर के तहत भारत में बैठे-बैठे ही आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। इतना ही नहीं,जब पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने की कोशिश की तो स्वदेशी तकनीक से विकसी सुदर्शन और ब्रम्होस मिसाइल ने पाक के मंसूबों पर पानी फेर दिया। भारत के स्वदेशी रक्षा उपकरणों के शौर्य को पूरे विश्व देखा। इसका असर यह हुआ है कि भारत का रक्षा निर्या 1 हजार 941 करोड़ रूपये से बढ़ कर 2024-25 में 23 हजार 622 करोड़ पहुंच गया। रक्षा के क्षेत्र में 17 लाख से युवाओं को रोजगार मिल रहा है। मंत्री अग्रवाल ने अपील करते हुए कि त्यौहार के इस सीजन में हम स्वदेशी वस्तुओं की खरीदी करके अपने देश के छोटे व मझोले उत्पादकों की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं। इससे देश की अर्थ व्यवस्था भी मजबूत होगी। पत्रकारवार्ता में जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिन्हा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश नंदे, नगरपालिका अध्यक्ष अरविंद भगत,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव,शंकर गुप्ता, श्रीमती रजनी प्रधान,गोविंद राम, राजेश गुप्ता,देवधन नायक,फैजान सरवर खान,मुकेश सोनी, सतीश गोस्वामी, दीपक गुप्ता, सज्जु खान, राहुल गुप्ता, आशु राय, नीतू गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, विनोद निकुंज,प्रतिमा भगत सहित भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रायपुर में विकसीत होगा स्वदेशी बाजार –

मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली प्रदेश की भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फार वोकल के मंत्र पर चलते हुए रायपुर में स्वदेशी उत्पादों के लिए एक विशेष बाजार विकसीत करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। उन्होनें बताया कि इस बाजार में प्रदेश में उत्पादित होने वाले स्वदेशी वस्तुओं की मार्केटिंग और क्रेताओं के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। ताकि उत्पादकों को बाजार उपलब्ध हो सके और उन्हें उत्पादांे का सही मूल्य मिल सके।

जशपुर और बस्तर में पर्यटन की अपार संभावना – पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होनें कहा कि बस्तर और सरगुजा संभाग में पर्यटन के विकास की अपार संभावना मौजूद है। इसे विकसीत करने के लिए प्रदेश सरकार सर्वे करा रही है। जशपुर जिले में पर्यटन स्थलों में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। प्रदेश में बिजली बिल को लेकर आ रही शिकायतों के संबंध में उन्होनें कहा प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का लक्ष्य बिजली उपभोक्ताओं का बिल शून्य करना है। उन्होनें कहा कि बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है उसे सुधारने का काम किया जा रहा है। धर्मातंरण पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि धर्मातंरण रोकने के लिए दिसंबर में होने वाले विधानसभा सत्र में विधेयक पेश किया जाएगा। इसमें धर्मातंरण रोकने के लिए कड़े प्रावधान किये गए हैं।

स्वदेशी को अपनाएं – प्रबल प्रताप सिंह जूदेव  पत्रकारवार्ता में मौजूद भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि प्रधाानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी से आत्मनिर्भर भारत का मंत्र हम सबको आत्मसम्मान के साथ विश्वमंच में खड़े होने का अवसर देता है। उन्होनें कहा कि इससे भारत के गांव के अंतिम छोर में रहने वाले किसान व मजदूरों की आर्थिक उन्नति का रास्ता खुलता है। उन्होनें त्यौहार के दौरान स्वदेशी वस्तुओं की खरीदी करने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button