कलिबा शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न

कुनकुरी, 9 अक्टूबर 2025 : शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कलिबा में आज “सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशिला साय उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री उपेन्द्र यादव, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता सिंह, जनपद सदस्य प्रदीप एक्का, कुनकुरी भाजपा मंडल महामंत्री बसंत यादव, जनपद सदस्य गायत्री बैगा, जनपद सदस्य विश्वनाथ राम सिदार, तथा क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बालिकाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक सार्थक पहल
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राओं को राज्य सरकार की “सरस्वती साइकिल योजना” के अंतर्गत साइकिलें वितरित की गईं। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और विद्यालय तक उनकी आवागमन की सुविधा बढ़ाना है।
मुख्य अतिथि श्रीमती सुशिला साय ने कहा —
“राज्य और केंद्र सरकार दोनों ही बेटियों की शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही हैं। साइकिल वितरण जैसी योजनाएं ग्रामीण बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।”
भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री उपेन्द्र यादव ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षित बेटियाँ ही समाज और राष्ट्र के विकास की आधारशिला हैं। उन्होंने विद्यालय परिवार और छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
उत्साह और उमंग से भरा रहा माहौल
साइकिल प्राप्त कर छात्राओं के चेहरों पर खुशी झलक रही थी। अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे उनकी बेटियों की पढ़ाई में निरंतरता बनी रहेगी।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय स्टाफ द्वारा किया गया, वहीं विद्यालय परिवार ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों ने छात्राओं को साइकिल भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।







