जूक बार में युवक पर हत्या के प्रयास के पंजीबध्द प्रकरण में 01 युवक

रायपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 21.09.2025 को प्रार्थी शीतल इंटरनेशनल होटल के जूक बार व्हीआईपी रोड में खाना खाने बैठा था उसी टेबल के पीछे प्रेम कुमार वर्मा, पुलकीत चन्द्राकर, प्रखर चंद्राकर, मुकुल सोना बैठे थे जो करीब 11.10 बजे प्रेम कुमार वर्मा, पुलकीत चन्द्राकर, प्रखर चंद्राकर, मुकुल सोना मेरे पास आये और प्रार्थी से ट्रासर्पोटिग के संबंध में बात करना है कहकर साईड में बुलाये और ट्रासर्पोटिग व्यापार के संबंध में कुछ चर्चा करना है कहकर प्रार्थी को साईड में बुलाये और ट्रासपोर्टिंग के संबंध में बात चल रहा था उसी समय प्रेम कुमार वर्मा, पुलकीत चन्द्राकर, प्रखर चंद्राकर, मुकुल सोना एक राय होकर प्रार्थी को मां बहन की गंदी गदी गालिया देने लगे गाली देने से मना करने पर, हत्त्या करने की नीयत से प्रेम कुमार वर्मा के द्वारा हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे एवं पुलकित चंद्राकर ने सामने रखे स्टील की कुर्सी से सिर में प्राणघातक हमला किये है प्रखर चन्द्राकर पच से नाक में वार किया जिससे प्रार्थी की नाक खून निकलने लगा तथा मुकुल सोना के द्वारा हाथ मुक्का पैर से मारपीट करने से दाहिने कधा एवं शरीर में चोट आया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में आरोपीगण प्रेम कुमार वर्मा, पुलकीत चन्द्राकर, प्रखर चंद्राकर, मुकुल सोना की लगातार पता तलाश पता की जा रही थी जो घटना दिनांक से फरार है। मुखबीर की सूचना मिलने पर प्रकरण के एक आरोपी प्रेम कुमार वर्मा को हमराह स्टाफ घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी प्रेम कुमार वर्मा को पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जो घटना कारित करना स्वीकार किया। प्रकरण में आरोपी प्रेम कुमार वर्मा पिता केशव राम वर्मा उम्र 25 साल पता रेसाली सेक्टर 163 डी थाना नेवई जिला दुर्ग (छ.ग.) के विरूद्ध साक्ष्य सबूत पाये जाने से दिनांक 23.09.2025 को गिर कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। अन्य फरार आरोपियान की पता तलाश जारी है।






