गांजा के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर : पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश में नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन निश्चय के तहत मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से उनकी खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है।
इसी तारतम्य में दिनांक 22.09.25 को थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर की सूचना व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना तेलीबांधा क्षेत्रातंर्गत काशीराम नगर स्थित मुक्ति धाम पास आरोपी मीलू उर्फ ओंकार देवार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किलो 613 ग्राम गांजा कीमती लगभग 15,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 605/2025 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
इसी प्रकार थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत अवंति विहार स्थित तालाब के पास आरोपी गुज्जर गोपाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 05 किलो 357 ग्राम गांजा कीमती लगभग 40,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 606/2025 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. मीलू उर्फ ओंकार देवार पिता सुंदराम देवार उम्र 58 साल निवासी सुभाष नगर देवार पारा थाना थाना तेलीबांधा जिला रायपुर।
02. गुज्जर गोपाल पिता जानू गोपाल उम्र 23 साल निवासी सुभाष नगर देवार बस्ती थाना तेलीबांधा जिला रायपुर।






