अवैध शराब बिक्री करती 02 महिलाओ को गिरफतार कर भेजा गया जेल

रायपुर : संक्षिप्त विवरण- उरला पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि आज दिनांक 18.09.25 को पेप्सी कंपनी के पास उरला मे सीमा बछोर नामक एक महिला अपने एक अन्य सहयोगी महिला के साथ मिलकर अवैध रूप से शराब बिकी कर रही है। सुचना तस्दीक हेतु मप्रआर 580 प्रमिला कुंजाम हमराह आरक्षक 1401 केदार सिंह आरक्षक 2165 नरेश प्रधान मय गवाह के घटनास्थल पेप्सी कंपनी के पास उरला पहुंचने पर वहां पर एक पेड किनारे सीमा बंछोर के साथ एक दूसरी दूसरी महिला मिली, दूसरी महिला अपने हाथ में दो पौवा शोले लिखा हुआ देशी मशाला मदिरा की शीशी तथा बिकी रकम 240 रू0 रखे मिली दोनो से पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम सीमा बंछोर पति स्व० महेन्द्र बंछोर उम्र 50 वर्ष तथा दूसरी महिला अपना नाम मीनाक्षी साहू पति हुकुम साहू उम्र 30 वर्ष दोनो निवासी पेप्सी कंपनी के पास उरला थाना उरला के बताये। सीमा बंछोर के कब्जे से दो अलग-अलग बोरी में शोले देशी मशाला मदिरा 58 पौवा शराब की शीशी प्रत्येक में शराब भरी हुई। दोनो से कुल 60 पौवा देशी मशाला शराब कुल शराब की मात्रा 10.800 बल्की लीटर कुल कीमत 6000 रू० एवं बिकी रकम 240 रू0 का बरामद हुआ। आरोपीया के विरूद्व 34 (2) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया
नाम आरोपीया
01 सीमा बंछोर पति स्व० महेन्द्र बंछोर उम्र 50 वर्ष निवासी पेप्सी कंपनी के पास उरला थाना उरला जिला रायपुर
02 मीनाक्षी साहू पति हुकुम साहू उम्र 30 वर्ष निवासी पेप्सी कंपनी के पास थाना उरला जिला रायपुर
जप्त सम्पत्ति
60 पौवा देशी मशाला शराब कुल शराब की मात्रा 10.800 बल्क लीटर कुल कीमत 6000 रू० एवं बिकी रकम 240 रू0







