जिला स्तरीय विभिन्न समितियों की बैठक संपन्न : कलेक्टर ध्रुव के निर्देश, सड़क सुरक्षा और नशा मुक्ति की दिशा में करें कार्य

सुकमा, 2 सितम्बर 2025 : कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय विभिन्न समितियों की बैठक लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की नीतियों व कानूनों का क्रियान्वयन ज़मीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से सुनिश्चित किया जाए।कलेक्टर ध्रुव ने नक्सल पुनर्वास नीति के अंतर्गत लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पात्र व्यक्तियों को लाभ देने में की दिशा में कार्य करने को कहा।कलेक्टर ध्रुव ने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम हेतु सभी विभाग सतत प्रयास करें। इसके लिए स्कूलों में नियमित रूप से बिना हेलमेट जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने आवारा पशुओं से हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि केवल ड्यूटी लगाने तक सीमित न रहकर मैदान स्तर पर सख्त कार्यवाही हो। पशुपालकों पर भी आवश्यक कार्रवाई की जाए। उन्होंने बाज़ार स्थल पर कचरा फैलाने वालों पर कार्यवाही और प्रमुख मार्गों पर रेडियम बेल्ट लगाने के निर्देश भी दिए गए। सभी सीएमओ को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में सीआरपीएफ के अधिकारी ने जानकारी दी कि आगामी 15 सितम्बर से सीआरपीएफ में 300 जवानों की स्थानीय भर्ती प्रक्रिया पुलिस लाइन में आयोजित होगी। कलेक्टर ने अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए जिले के युवाओं को तैयारी के लिए प्रशिक्षण देने को कहा।बैठक में नवीन आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन हेतु अंतर्विभागीय समन्वय पर चर्चा हुई। कलेक्टर ने कहा कि वीसी सेटअप पूर्ण होने के पश्चात उसका अधिकतम उपयोग किया जाए। एनकोर्ड की मासिक समीक्षा बैठक में एसपी किरण चव्हाण ने कहा कि नशे से संबंधित दवाओं की अवैध बिक्री पर सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि स्कूली बच्चों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।बैठक में कोटपा एक्ट (धूम्रपान एवं तंबाकू निषेध अधिनियम) के तहत की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की गई। इसके साथ ही जिला सड़क सुरक्षा समिति और कोटपा एक्ट की पाक्षिक समीक्षा बैठक में प्रगति पर चर्चा हुई। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग अपने स्तर पर सतत निगरानी एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें, ताकि जिले में कानून व्यवस्था, सड़क सुरक्षा और सामाजिक सुधार की दिशा में ठोस परिणाम सामने आएं।बैठक में एसपी किरण गंगाराम चव्हाण, सीईओ जिला पंचायत मुकुन्द ठाकुर , अपर कलेक्टर शी गजेंद ठाकुर सहित विभिन्न समितियों अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।







