मुंगेली में नकली शराब गिरोह का भंडाफोड़:4 तस्कर गिरफ्तार, 46 लाख का स्पिरिट और वाहन जब्त

मुंगेली: छत्तीसगढ़ में फिर एक बार नकली शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। मुंगेली जिले की फ़ास्टरपुर थाना पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है।
पुलिस ने इनके पास से 46 लाख से भी अधिक का माल जब्त किया है। फास्टरपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम दाबो में ये कार्रवाई की है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान रामगोपाल यादव, मलखान सिंह, महेंद्र अनुरागी और भगवत सिंह बुंदेला के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से एक ट्रक टैंकर और एक आल्टो कार जब्त की है। टैंकर में 34,900 लीटर स्पिरिट भरा था। इसके अलावा दो जरीकेन में 100 लीटर स्पिरिट भी मिला।पूछताछ में पता चला कि आरोपी भोपाल से बिलासपुर स्पिरिट ले जा रहे थे। वे टैंकर की सील तोड़कर स्पिरिट को 50-50 लीटर के जरीकेन में निकालते थे। इसे 5000 रुपये में बेचते थे।
आरोपी फर्जी स्टीकर और होलोग्राम का इस्तेमाल कर नकली देशी शराब भी बनाते थे। पुलिस ने आरोपियों से 525 स्टीकर, 3360 होलोग्राम, 365 देशी मदिरा स्टीकर और 70 शीशी के ढक्कन बरामद किए हैं। इसके अलावा शराब की डिग्री मापने का यंत्र और 4 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। जब्त सामान की कुल कीमत 46 लाख 68 हजार रुपए है।थाना फास्टरपुर में आबकारी एक्ट, ट्रेडमार्क एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।







