बचेली एनएमडीसी मुख्य महाप्रबंधक श्रीधर कोडाली ने हरी झंडी दिखाकर किया बस को रवाना

बचेली : भारत की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड के बचेली परियोजना द्वारा अपने नैगम सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल के तहत छत्तीसगढ़ के बस्तर और दंतेवाड़ा जिलों के कुल 90 (68 छात्राओं एवं 22 छात्रों) अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए एक नई योजना के तहत अपोलो यूनिवर्सिटी, चित्तूर के साथ नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रायोजित किया।

एनएमडीसी, बचेली द्वारा सीएसआर कार्यकलाप के अंतर्गत इस पहल में अपोलो यूनिवर्सिटी, चित्तूर में इन सभी छात्र- छात्राओं को कुल 06 पाठ्यक्रमों यथा बीएससी इमरजेंसी मेडिकल टेक्नोलॉजी, बीएससी मेडिक लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी, बीएससी एनेस्थीसियोलॉजी एंड ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी, बीएससी इमेजिंग टेक्नोलॉजी, बीएससी फिजिशियन असिस्टेंट तथा बीएससी रिनल डायलिसिस टेक्नोलॉजी जैसे कोर्सों में अध्ययन हेतु अपोलो यूनिवर्सिटी चित्तूर पहुंचने के लिए एनएमडीसी बचेली के मुख्य महाप्रबंधक श्रीधर कोडाली ने बुधवार सुबह हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया।

इस अवसर पर एनएमडीसी बचेली के मुख्य महाप्रबंधक ने सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) महेश एस नायर, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सीएसआर जोसी थॉमस, उप महाप्रबंधक (सिविल) के पी बनसोड़, डॉ. अरविंद पांडे, सीएमओ, एनएमडीसी अपोलो अस्‍पताल बचेली,चंद्र कुमार मंडावी,अध्यक्ष एवं आशीष यादव, सचिव, एमएमडबल्यूयू,गजेंद्र रात्रे, अध्यक्ष एवं प्रदीप बघेल सचिव, अनुसूचित जाति/जनजाति एसोसिएशन, अशोक नाग, सचिव, आदिवासी संघ तथा सीएसआर विभाग के अभिषेक देहरिया एवं दुष्यन्त प्रियदर्शी आदि कर्मचारियों की उपस्थिति रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button