जिला मुख्यालय बेमेतरा में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन, सांसद विजय बघेल करेंगे ध्वजारोहण

बेमेतरा : स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिला मुख्यालय बेमेतरा में 15 अगस्त को गरिमा एवं उत्साह के साथ मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का संदेश जनता के नाम वाचन करेंगे।
मुख्य समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय के बेसिक मैदान में प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगा। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया है। समारोह को भव्य एवं गरिमामय बनाने के लिए विभिन्न विभागों को आवश्यक व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ध्वजारोहण के पश्चात अर्द्धसैनिक बल, पुलिस एवं नगर सेना की टुकड़ियाँ आकर्षक मार्च-पास्ट के माध्यम से सलामी देंगी। इसके साथ ही विभिन्न विभागों—पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वन, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्यपालन, पशुपालन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जल संसाधन—द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित आकर्षक झांकियाँ प्रदर्शित की जाएंगी।
स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य एवं नाटक शामिल होंगे। कार्यक्रम में शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस जवानों, स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मचारियों एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिले के सभी शासकीय एवं सार्वजनिक भवनों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों को रोशनी से सजाया जाएगा तथा सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।







