दुर्ग जिला में पटवारियों का स्थानांतरण आदेश जारी, कई पटवारियों का बदला मुख्यालय, देखिए सूची

दुर्ग : दुर्ग जिला अंतर्गत तहसील में पदस्थ 18 पटवारियों को कलेक्टर ने प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित किया है. स्थानांतरित पटवारी वर्तमान पदस्थापना तहसील से तत्काल भारमुक्त होकर नवीन पदस्थापना तहसील पर अपनी उपस्थिति देंगे. यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा. इस संबध में कार्यालय कलेक्टर (भू-अभिलेख शाखा) जिला दुर्ग ने आदेश जारी किया है.
देखें जारी आदेश-

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ आजतक द्वारा वर्षों से एक ही जगह पर पदस्थ राजस्व निरीक्षकों की पदस्थापना को लेकर प्रमुखता से खबर प्रसारित किया गया है अब देखने वाली बात होगी कि कलेक्टर महोदय द्वारा इन राजस्व निरीक्षकों की पदस्थापना को लेकर कब संज्ञान लेंगे.







