फ़ाइनोर कैम्प मंदिर में शेड निर्माण हेतु किरन्दुल नगरपालिका अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

किरन्दुल : किरन्दुल वार्ड क्रमांक 12 फाईनोर कैंप स्थित मंदिर के प्रांगण में शेड निर्माण हेतु किरन्दुल पालिका अध्यक्ष रूबी शैलेन्द्र सिंह के द्वारा भूमि पूजन किया गया।बता दें कि वार्ड नंबर 12 के वार्डवासियों एवं गणेश पूजा समिति के सदस्यों द्वारा कई वर्षों से शेड की मांग की जा रही थीं।जिनकी मांग सोमवार को पूरी हुई।पालिका अध्यक्ष ने शेड निर्माण कार्य की बधाई देते हुए कहा कि उक्त निर्माण कार्य हो जाने से यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम,सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सुविधा मिलेगी उसके पश्चात वार्ड पार्षद पदमा नाग ने कहा कि क्षेत्र में लगातार विकास कार्य पालिका अध्यक्ष की अनुशंसा से की जा रही हैं।इसके लिए समस्त वार्डवासियों को बधाई दी व निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान करने के लिए पालिका अध्यक्ष रूबी शैलेन्द्र सिंह को धन्यवाद ज्ञापित की।इस अवसर पर उपाध्यक्ष बबलू सिद्दीकी,सीएमओ शशि भूषण महापात्र,समस्त पार्षदगण एवं वार्डवासी उपस्थित थें।







