बोल बम समिति द्वारा श्री राघव मंदिर किरन्दुल में किया गया शिव जी का रुद्राभिषेक

किरंदुल : देवघर बोल बम धाम तीर्थ यात्रा कर किरन्दुल लौटे बोल बम सेवा समिति के भक्तों द्वारा 11 अगस्त सोमवार सुबह 10 बजे श्री राघव मंदिर किरन्दुल में शिव जी का रुद्राभिषेक किया गया।इस विशेष पूजा व रुद्राभिषेक में नगर परिवार के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया तथा नगरवासियों की सुख समृद्धि एवं मंगल कामनाओं के लिए भगवान शिव शंकर से प्रार्थना किया।पूजन रुद्राभिषेक पश्चात दोपहर मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें किरन्दुल एवं आसपास के ग्रामों के हज़ारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।







