मां की ममता, धरती की हरियाली — “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” में नवागढ़ का हरियाली संकल्प

बेमेतरा  :  पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल के तहत आज शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय, नवागढ़ में “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री  दयाल दास बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। महाविद्यालय परिसर में सुबह से ही उत्साह का माहौल रहा, जहां विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और गणमान्य नागरिक एकजुट होकर हरियाली का संकल्प लेने पहुंचे।

पेड़ लगाओ, मां का आशीर्वाद और प्रकृति का साथ पाओ
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर हुई। इसके बाद पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। कैबिनेट मंत्री बघेल ने कहा, “मां हमें जन्म देती हैं और पेड़ हमें सांसें। अपनी मां के नाम से लगाया गया पेड़ न केवल पर्यावरण को संवारता है बल्कि हमारी भावनाओं को भी प्रकृति से जोड़ता है। हर व्यक्ति साल में कम से कम एक पेड़ लगाए और उसकी जीवनभर देखभाल करे।”

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रेरित करते हुए कहा, “पढ़ाई और समाज सेवा दोनों जरूरी हैं। पेड़ लगाने के साथ उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लें।”

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कहा, “पेड़ लगाना एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि आजीवन निभाने वाला संकल्प है। आज का पौधा कल समाज को छाया, फल और स्वच्छ वायु देगा।”

मां की याद में हरियाली की सौगात — नवागढ़ का अनोखा अभियान

कैबिनेट मंत्री बघेल ने एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान अंतर्गत बरगद के पौधे का रोपण किया।
कलेक्टर रणवीर शर्मा ने पीपल के पौधे का रोपण किया वही पुलिस अधीक्षक ने बेल के पौधे का रोपण किया।
महाविद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी सहित बच्चों ने 500 पौधे का रोपण किया । उपस्थित सभी लोगों मां की ममता और प्रकृति की हरियाली को समर्पित इस अनोखी पहल में, विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।कार्यक्रम में कलेक्टर ने सभी को नशामुक्ति की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अजय साहू, महाविद्यालय प्राचार्य गिरीश कांत पांडेय, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष जाहिद बैग, जनपद अध्यक्ष (खोरबाहरा) राम साहू, नगर पंचायत नवागढ़ उपाध्यक्ष सोम ठाकुर, कलेक्टर रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू सीईओ जिला पंचायत प्रेमलता मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेईएसडीएम बेमेतरा प्रकाश कुमार भारद्वाज, साजा एसडीएम पिंकी मनहर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button