कोड़ेनार ग्राम पंचायत की लापरवाही,मंदिर जाने वाले भक्त गंदे नाले के पानी से गुजरने को मजबूर

किरन्दुल : ग्राम पंचायत कोड़ेनार की लचर व्यवस्था और लापरवाही ने स्थानीय निवासियों और मंदिर जाने वाले भक्तों के लिए गंभीर समस्या खड़ी कर दी है।तालाब पारा क्षेत्र में स्थित काली मंदिर और हनुमान मंदिर के रास्ते में बहने वाली गंदी और दूषित नालियों का पानी भक्तों के लिए परेशानी का सबब बन गया हैं। स्थानीय लोगों का कहना हैं कि इस समस्या की ओर ग्राम पंचायत का ध्यान ही नहीं है,जबकि सत्ताधारी बीजेपी के कई शीर्ष नेता इस क्षेत्र में रहते हैं और नियमित रूप से दौरा करते हैं।
लोग अपने घरों के शौचालयों के पाइप को सीधे नालियों से जोड़ चुके हैं,जिसके कारण नालियां गंदगी और दूषित पानी का अड्डा बन गई हैं।खास तौर पर वार्ड क्रमांक 3 और कोडेनार ग्राम पंचायत के बीच बहने वाली एक नाली की स्थिति बेहद खराब है।इस नाले का पानी काली मंदिर के पास सड़क पर फैल गया है,जिससे सड़क पर ही एक गंदा नाला बन गया है इस रास्ते से गुजरने वाले हर व्यक्ति, चाहे वह बाजार जा रहा हो, स्कूल जा रहा हो, या फिर काली मंदिर और हनुमान मंदिर में पूजा के लिए जा रहा हो, उसे इस दूषित और बदबूदार पानी से होकर गुजरना पड़ता है।वहीं इस विषय पर कोड़ेनार सरपंच मीना मंडावी ने बताया कि उक्त समस्या को लेकर कलेक्टर को लिखित में आवेदन दिया गया हैं,जल्द ही प्रशासन द्वारा इस समस्या का निराकरण किया जाएगा।







