नगरपालिका किरन्दुल द्वारा निकाली गई हर घर तिरंगा यात्रा

किरन्दुल : छत्तीसगढ़ सरकार के आदेशानुसार एवं दंतेवाड़ा कलेक्टर कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान सम्पूर्ण जिले में चलाया जा रहा हैं।इसी परिपेक्ष्य में सोमवार नगरपालिका परिषद किरन्दुल द्वारा हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान के तहत रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।साथ ही 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घरों में राष्ट्र ध्वज तिरंगा लगाने का आह्वान किया गया।मौके पर किरन्दुल नगरपालिका अध्यक्ष रूबी शैलेन्द्र सिंह,उपाध्यक्ष बबलू सिद्दीकी,भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सोढ़ी,आर सी नाहक,राजू रेड्डी,अन्य जनप्रतिनिधिगण,नगरपालिका,अधिकारी शशि भूषण महापात्र कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित थे।







