समुह के महिलाओ को लोन दिलाकर लोन की रकम को शेयर माकेर्ट मे जमा कर दोगुनी रकम दिलाने का झासा देकर धोखाधडी करने वाली महिला गिरफ्तार

रायपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया ज्योति यादव सा0 घनश्याम मंदिर के पास हाण्डीपारा थाना आजाद चौक जिला रायपुर के द्वारा प्रथम सूचना दर्ज करायी कि मोहल्ला के आरोपीया प्रेरणा शर्मा पति संपन्न शर्मा उम्र 49 वर्ष सा0 ब्राहमणपारा थाना आजाद चौक जिला रायपुर के द्वारा समुह की कई महिलाओ को विभिन्न बैको मे लोन दिलाकर लोन की रकम को खुद रखकर शेकर मार्केट मे लगाकर दोगुनी रकम दिलाने का झासा देकर प्रार्थीया से लोन की रकम 375000 रूपया तथा मोहल्ला के अन्य कई महिलाओ से इसी प्रकार लाखो रूपया की धोखाधडी करने सबंधित रिपोर्ट पर अपराध क्र0 221/25 धारा 318(4) बीएनएस दर्ज कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान थाना आजाद चौक त्वरित कार्यावाही करते हुवे आरोपीया प्रेरणा शर्मा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम –
प्रेरणा शर्मा पति संपन्न शर्मा उम्र 49 वर्ष सा0 ब्राहमणपारा थाना आजाद चौक जिला रायपुर







