एनएमडीसी किरंदुल में प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना पर कार्यशाला का आयोजन

किरंदुल : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) रायपुर के अधिकारियों द्वारा एनएमडीसी किरंदुल कॉम्प्लेक्स में प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना जो 1 अगस्त 2025 से शुरू होने जा रही हैं।जिसके संबंध में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन मंगलवार किया गया।इस अवसर पर एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के अधिशासी निदेशक रविंद्र नारायण,उप महाप्रबंधक एच आर के एल नागवेणी व अन्य अधिकारी,कर्मचारी और ठेकेदार बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।कार्यशाला में ईपीएफओ के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त जयवदन इंगले,प्रवर्तन अधिकारी विभूति भूषण प्रसाद और अनुभाग पर्यवेक्षक अजय कुमार दीवान ने योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की।जयवदन इंगले ने योजना के उद्देश्यों,लाभों और कार्यान्वयन पर प्रकाश डाला।उन्होंने प्रश्नोत्तरी सत्र के माध्यम से कर्मचारियों और ठेकेदारों के सवालों का समाधान भी किया,जिससे योजना के प्रति जागरूकता और स्पष्टता बढ़ी।प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करना और नियोक्ताओं को रोजगार सृजन के लिए प्रोत्साहित करना हैं।

यह योजना रोजगार वृद्धि, युवाओं के लिए उज्ज्वल भविष्य और देश की प्रगति में योगदान देने के लिए एक सार्थक पहल हैं।एनएमडीसी किरंदुल के अधिकारियों ने इस योजना को लागू करने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।ईडी रविंद्र नारायण ने कहा, “यह योजना न केवल हमारे क्षेत्र में रोजगार के अवसरों को बढ़ाएगी बल्कि विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।के एल नागवेणी ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे औद्योगिक और सामाजिक विकास के लिए एक मील का पत्थर बताया।यह कार्यशाला निश्चित रूप से कर्मचारियों, ठेकेदारों, और नियोक्ताओं के बीच योजना के प्रति उत्साह और जागरूकता बढ़ाने में सफल रही। सरकार की यह पहल देश के युवाओं और उद्योगों के लिए एक नई दिशा प्रदान करेगी, जिससे विकसित भारत का सपना समय पर पूरा होने की उम्मीद हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button