पाटन नगर पंचायत में प्रारंभ हुई 5 दिवसीय ग्रामीण टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता

पाटन : नगर पंचायत पाटन के रेस्ट हाउस के पीछे मैदान में आज से 5 दिवसीय ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता दिनांक 09 जुलाई से 13 जुलाई 2025 तक आयोजित की जा रही है, जिसमें क्षेत्र की अनेक ग्रामीण टीमें भाग ले रही हैं।
प्रतियोगिता के प्रथम दिन उद्घाटन समारोह में नगर पंचायत उपाध्यक्ष निशा योगेश सोनी ने विशेष रूप से उपस्थित होकर फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और सभी प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएँ एवं जीत की बधाई प्रेषित की।
इस अवसर पर नगर पंचायत सभापति केवल देवांगन, नेहा बाबा वर्मा, देवेन्द्र ठाकुर, जितेन्द्र निर्मलकर, पार्षद चंद्रप्रकाश देवांगन, पार्षद आभाष दुबे, दीपक यादव सहित आयोजन समिति के सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी और दर्शकगण उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में खेल भावना का विकास करना एवं उन्हें मंच प्रदान करना है। आयोजकों द्वारा बताया गया कि आगामी दिनों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे और विजेता टीम को सम्मानित किया जाएगा।







