IND vs ENG: तीसरे दिन इंग्लैंड पहली पारी में 407 पर ढेर, सिराज-आकाश की शानदार गेंदबाजी; भारत को 244 रन की बढ़त

नई दिल्ली : दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट गंवाकर 64 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 28 और करुण नायर 7 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत की कुल बढ़त 244 रन की हो गई है। जायसवाल 28 रन बनाकर आउट हुए।
इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमट गई। दूसरे दिन के 77 रन से आगे खेलते हुए इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने शानदार शतक जड़े। वहीं, मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए। आकाश दीप को चार विकेट मिले।
पहले सेशन में गिरे दो विकेटतीसरे दिन के खेल के शुरुआत में ही इंग्लैंड ने जो रूट और बेन स्टोक्स को लगातार दो गेंद पर खो दिया। 84 के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। यहां से हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने पारी को संभाला और इंग्लैंड को वापसी करने का मौका दिया।
तीसरे सत्र में नहीं गिरा कोई विकेटदोनों के बीच छठे विकेट के लिए 303 रन की साझेदारी हुई। जेमी स्मिथ ने इंग्लैंड के तेज शतक जड़ा। दूसरे सेशन में कोई विकेट नहीं गिरा और 106 रन बने। हैरी ब्रूक 158 रन बनाकर आकाश दीप का शिकार बने। इसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ। क्रिस वोक्स को भी आकाश दीप ने आउट किया।
आखिरी सत्र में गेंदबाजों ने कराई वापसी
सिराज ने अंत के तीन बल्लेबाजों को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया। इस तरह भारत को पहली पारी में 180 रन की लीड मिली। जेमी स्मिथ 184 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट गंवाकर 64 रन बना लिए हैं।
500 की लीड लेना चाहेगा भारतभारत ने दूसरी पारी की शुरुआत सतर्क अंदाज में की। भारतीय बल्लेबाजों ने आक्रामक और संयमित खेल का अच्छा संतुलन दिखाया। इंग्लैंड की गेंदबाजी में शुरुआती स्पेल में धार नजर आई। अब कल भारत कम से कम अपनी लीड को 500 तक लेकर जाना चाहेगा। साथ ही वह तीसरे सेशन में इंग्लैंड को बल्लेबाजी भी करवाना चाहेगा, ताकि जीतने का मौका बने।







