स्कूल वाहनों का भौतिक सत्यापन तथा वाहन चालकों-परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण 6 जुलाई को

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 04 जुलाई 2025 : जिला परिवहन कार्यालय द्वारा उच्चतम न्यायालय के गाइडलाइन के तहत सभी स्कूल वाहनों का भौतिक सत्यापन तथा वाहन चालको-परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना है। इस संबंध में 6 जुलाई रविवार को रक्षित केंद्र अमरपुर में सुबह 11 बजे सभी स्कूल वाहनों को मय दस्तावेज भेजने सभी स्कूल प्रबंधकों को परिपत्र जारी किया गया है। परिपत्र में कहा गया है कि आपके संस्थान के अंतर्गत् संचालित वाहनों का सर्वाेच्च न्यायालय के गाईडलाईन के अनुसार निरीक्षण किया जाना है। अतः संस्थान के स्कूल वाहनों को दस्तावेज के साथ चालको-परिचालकों की उपस्थिति रक्षित केन्द्र अमरपुर में प्रातः 11 बजे सुनिश्चित करें।







