भैयाथान में खाद संकट को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन — तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी

सूरजपुर/भैयाथान : जनपद पंचायत भैयाथान अंतर्गत किसानों को खेती-किसानी के कार्यों में खाद की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी सहकारिता केंद्रों पर खाद की अनुपलब्धता से किसान परेशान हैं, वहीं निजी दुकानों पर भरपूर मात्रा में खाद उपलब्ध कराए जाने से कृषि विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस दोहरे रवैये के खिलाफ युवा कांग्रेस भैयाथान ने जोरदार प्रदर्शन कर शासन-प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया।

 

युवा नेता शांतनु सिंह के नेतृत्व में, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव के मार्गदर्शन और संगठन के शीर्ष नेतृत्व की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार शिवनारायण राठिया को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जमकर नारेबाजी करते हुए, प्रदर्शनकारियों ने खाद संकट के शीघ्र समाधान की मांग की और चेताया कि यदि समय रहते इस गंभीर समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो युवा कांग्रेस को बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

 

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य अखिलेश सिंह, नरेंद्र यादव, नगरपालिका अध्यक्ष कुसुमलता रजवाड़े, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भगवती रजवाड़े, मुकेश अग्रवाल, राजू गुप्ता, आशीष सिंह, विक्की सम्मददार, विनय पावले, नीरज सिंह, छत्रपाल सिंह, प्रभाकर सिंह, राहुल देवांगन, तपन सरकार, रजमोहन, देव, नंदू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

 

युवा कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि पार्टी सदैव किसानों के पक्ष में खड़ी रही है और रहेगी। खाद संकट से जूझते किसानों की अनदेखी अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button