बीएन गोल्ड रियल एस्टेट कंपनी के दो निदेशक गिरफ्तार

मुंगेली : बीएन गोल्ड रियल एस्टेट एंड एलाइड लिमिटेड कंपनी में निवेशकों से करोड़ों की ठगी के मामले में मुंगेली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कंपनी के दो निदेशकों – चरण सिंह ठाकुर और विक्रम सिंह सोनालिया को मध्यप्रदेश के सिहोर जिले से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने बतौर निदेशक कार्य करते हुए निवेशकों से कुल 5 करोड़ 53 लाख 22 हजार 722 रुपये की धोखाधड़ी की।
इस ठगी का सिलसिला जून 2013 से शुरू हुआ था, जब कंपनी के अभिकर्ता कन्हैया साहू ने एक निवेशक को आकर्षक योजना के तहत जोड़ा। योजना के मुताबिक, यदि कोई निवेशक 5 साल तक हर महीने 1000 रुपये जमा करता है तो उसे मूलधन के साथ 24,000 रुपये का ब्याज मिलेगा। लेकिन अप्रैल 2016 में समाचार पत्रों के माध्यम से कंपनी के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ, जिसके बाद दर्जनों निवेशक ठगे जाने की शिकायत लेकर सामने आए। इस मामले में मुंगेली पुलिस ने धोखाधड़ी, चिट फंड एक्ट और निवेशक संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने पहले भी इस प्रकरण में 9 अन्य आरोपियों – विनय कुमार यादव, विकास भारती, अनिल कुमार शर्मा, गुरुविंदर सिंह, गोपाल दास, चैतराम केंवट, बलजीत सिंह, संदीप सौंध और विपिन यादव को गिरफ्तार किया था। पुलिस अधीक्षक मुंगेली के निर्देश पर एक विशेष टीम अब भी अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि सभी दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर न्याय के कठघरे में खड़ा किया जाएगा।







