नगर पंचायत बेरला, साजा एवं खम्हरिया के सभी वार्डों में 303 मकान में किराये से रहने वाले 533 किरायेदारों एवं मुसाफिरों के आधार कार्ड की गई सख्त जांच कार्यवाही

बेमेतरा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने अनाधिकृत/अवैध रूप से रह रहें, अवैध अप्रवासी बांग्लादेशी/रोहिंग्या घुसपैठियों की तलाश, पहचान कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं उन्हें वापस भेजे जाने की कार्यवाही हेतु बेमेतरा जिले में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का गठन किया गया है।
जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा मनोज तिर्की, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेरला विनय कुमार के नेतृत्व में 21 जून 2025 को बेरला थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कांत सिंह, साजा थाना प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू, खम्हरिया थाना प्रभारी सउनि द्वारिका प्रसाद देशलहरे एवं गठित टीम, छन्नुलाल ध्रुव, दिनेश चंद शर्मा, पुरूषोत्तम कुलार्य, उदल राम टांडेकर, तुलाराम देशमुख, संतोष ध्रर्वे, प्रधान आरक्षक नोहर यादव, गौरी शंकर शर्मा, चंद्रशेखर राजपूत, पवन राजपूत, गोपाल राजपूत, सुरेन्द्र तिवारी, सखाराम टंडन, दीनानाथ यादव, ठाकुर राम घृतलहरे, नरेन्द्र ठाकुर, भागवत सिंह सहित 100 से भी अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा बेमेतरा जिले के नगर पंचायत बेरला में 175 मकानों में 260 किरायेदारों, नगर पंचायत साजा में 48 मकानो में 128 किरायेदारों, एवं नगर पंचायत खम्हरिया में 80 मकानो में 145 किरायेदारों के सभी वार्डो में घर – घर जाकर कुल 303 मकानो में किराये पर रहने वाले 533 किरायेदारों एवं मुसाफिरों की आधार कार्ड एप से मिलान कर चेकिंग कार्यवाही की गई हैं। इस दौरान किराया देने वाले मालिक का नाम, किरायादार का नाम, माता, पिता, एवं परिवार के सदस्यों का नाम माता/पिता का नाम, वर्तमान पता, स्थायी पता, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड नं., पेन कार्ड नं., मोबाईल नंबर, शिक्षा संबंधी, फोटो, पहचानकर्ता का पूरा नाम पता एवं मोबाईल नंबर ली गई हैं। सब सही पाया गया है। यह आधार कार्ड की चेकिंग कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
साथ ही “समाधान ऐप” में किराए दार का मकान मालिक के माध्यम से डाटा अपलोड की जा रही है जिसकी चेकिंग कार्यवाही लगातार जारी हैं।
चेकिंग कार्यवाही के दौरान मकान मालिको को बाहरी व्यक्तियों की सूचना मकान किराए में देने के पूर्व थाने में नोट कराने की हिदायत दी गई। आम जनता से अपील की जाती है कि बाहरी व्यक्तियों को किराए में मकान देने से पूर्व इसकी सूचना अनिवार्य रूप से थाना में नोट कराएं। साथ ही सभी वार्ड पार्षद को भी बताया गया कि किसी भी अंजान लोगो को शहर/ग्रामों में ठहरने न दें साथ ही पुलिस थाना को सूचित करे।
बेमेतरा पुलिस की अपील – अनाधिकृत/अवैध रूप से रह रहें, अवैध अप्रवासी बांग्लादेशी/रोहिंग्या घुसपैठियों एवं संदिग्ध दिखने वाले व्यक्ति जो बाहर से आकर कही रूका हो जो आपको संदिग्ध लगे तो इसकी सूचना तत्काल टोल फ्री नंबर 18002331905 पुलिस को दें।
इस अभियान का उद्देश्य अपराध पर अंकुश लगाना एवं जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाना है। बेमेतरा पुलिस सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु कृतसंकल्पित है और इस अभियान में नागरिकों की सहभागिता अपेक्षित है।







