ऑपरेशन शंखनाद:जशपुर पुलिस ने दो किलो गौ मांस के साथ पकड़ा तीन आरोपियों को, गिरफ्तार कर भेजा जेल

जशपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17-06-2025 को दुलदुला पुलिस को मुखबीर ‌से सूचना मिली थी,कि कुछ व्यक्ति मोटर सायकल से झारखण्ड की ओर से गौ मांस लेकर जशपुर होते हुये कुनकुरी की ओर जा रहे हैं, जिस पर दुलदुला पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह को अवगत कराते हुए, उनके दिशानिर्देश पर लोरो घाटी जशपुर पहुंचकर, यातायात पुलिस जशपुर के साथ ,जशपुर की ओर से आने वाली सभी वाहनों को बारीकी से चेकिंग की जा रही थी, कि इसी दौरान संदिग्ध मो० सा० क्रमांक CG15 DT 4419 को भी चेक किया गया ,जिसमें 3 व्यक्ति सवार थे जिसके डिक्की को चेक करने पर एक काले रंग की प्लास्टिक की पन्नी में, मांस मिला, पूछताछ पर मो० सा० चालक ने अपना नाम लगनसाय पिता गुप्ता राम उम्र 36 साल , निवासी ग्राम महाबीरपुर बरगापारा ,थाना जयनगर, जिला सुरजपुर (छ ग) बताया । तथा मो० सा० में सवार व्यक्तियों ने अपने नाम सतीश पन्ना पिता शेरमेल पन्ना उम्र 30 वर्ष , निवासी सिकीपानी ,चौकी दोकडा, थाना कांसाबेल ,जिला जशपुर (छ0ग0) एवं निपूर्ण बेक पिता सदरक बेक उम्र 21 वर्ष ज निवासी कोड़ी, थाना जारी,जिला गुमला (झारखण्ड) का होना बताए।

पुलिस की पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा उक्त मांस को गोविंदपुर (झारखण्ड) से खरीदकर अपने साथी, सतीश पन्ना के गृह ग्राम सिकीपानी ,चौकी दोकडा, थाना कांसाबेल , में खाने के लिये , लिया जा रहा था। पुलिस के द्वारा दो किलो मांस को जप्त कर लिया गया था।पुलिस के द्वारा जप्त मांस का, पशु चिकित्सक से परीक्षण कराने पर, उनके द्वारा गौ वंश मांस की पुष्टि करने पर, पुलिस ने तीनो आरोपियों क्रमशः लगन साय, उम्र 36 वर्ष, सतीश पन्ना उम्र 30 वर्ष व निपूर्ण बेक, उम्र 21 वर्ष को हिरासत में लेकर, उनके विरुद्ध थाना दुलदुला में छ.ग. कृषक पशु परि. अधि.2004 की धारा 4,5.10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया है व आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

मामले की कार्यवाही व गौ मांस सहित, आरोपियों की गिरफ्तारी में थान प्रभारी दुलदुलानिरीक्षक कृष्ण कुमार साहू ,सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार भगतआरक्षक अकबर चौहान, आनंद खलखो ,सैनिक दुर्गा प्रसाद गौतम ,यातायात पुलिस जशपुर से उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रासहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह ,आरक्षक आवेद मिंज,सोहन साय पैकरा ,ललित प्रसाद बखला,मनोहर लकड़ा, आनंद तिर्की ,सैनिक क्लेमेंट लकड़ाव महादेव राम की महत्वपूर्ण भूमिका भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि दो किलो गौ मांस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, मांस खरीदी को लेकर पुलिस की जांच जारी है, मामले में संलिप्त सभी के विरुद्ध पुलिस कार्यवाही करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button