जल संरक्षण को लेकर विद्यार्थियों में जागरूकता हेतु चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

बेमेतरा : जिले में बढ़ते जल संकट को देखते हुए पीएम स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी इंग्लिश मीडियम स्कूल बेमेतरा में विद्यार्थियों के बीच जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता स्कूल के इको क्लब के तत्वावधान में तथा वार्ड क्रमांक 21 के पार्षद लक्की साहू के सहयोग से आयोजित की जा रही है। हाई स्कूल और हायर सेकंडरी कक्षाओं के छात्रों के लिए प्रस्तावित यह प्रतियोगिता 4 जून 2025 को प्रातः 8:00 बजे से शुरू होगी, जिसकी अवधि 1 घंटा 30 मिनट निर्धारित की गई है। आयोजन स्थल स्कूल परिसर ही रहेगा। प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को “जल संरक्षण का महत्व एवं उपाय”, “जल संकट के समाधान” तथा “जल है तो कल है” जैसे विषयों पर अपने विचार व्यक्त करने का अवसर मिलेगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएँ सुधीर कुमार (व्याख्याता हिन्दी) एवं श्री हुलेन्द्र कुमार (सहायक शिक्षक, विज्ञान प्रयोगशाला) से संपर्क कर सकते हैं। उनके मोबाइल नंबर क्रमश 9977363697 एवं 8839520183 हैं। प्रतियोगिता हेतु आवश्यक ड्राइंग शीट एवं निबंध लेखन के कागज वार्ड पार्षद द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे, जबकि रंग, पेन तथा अन्य आवश्यक सामग्री प्रतिभागियों को स्वयं लानी होगी। प्रतियोगिता की श्रेष्ठ प्रविष्टियों को प्रदर्शनी में शामिल किया जा सकता है अथवा प्रकाशन हेतु चयनित किया जाएगा।
विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर अपने विचारों और रचनात्मकता के माध्यम से सकारात्मक योगदान दें तथा समाज में जल के प्रति जिम्मेदारी का संदेश फैलाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button