शहीद वीर बिरसा मुंडा क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन: DYSC दंतेवाड़ा ने जीता खिताब

किरन्दुल : जिले के युवाओं में खेल भावना और वीर शहीदों के सम्मान को समर्पित शहीद वीर बिरसा मुंडा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन बेहद हर्षोल्लास और उत्साह के साथ हुआ। 20 दिनों तक चले इस भव्य आयोजन में जिले की कुल 32 टीमों ने भाग लिया और खेल कौशल के साथ-साथ अनुशासन और समर्पण का अद्भुत परिचय दिया।

फाइनल में रोमांचक भिड़ंत

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला DYSC दंतेवाड़ा और AYCC पालनार के बीच खेला गया। कड़ी टक्कर के बीच हुए इस मुकाबले में DYSC दंतेवाड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताबी जीत दर्ज की। पूरे मैच के दौरान दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, और मैदान तालियों की गूंज से गूंजता रहा।

विजेता टीमों को मिला सम्मान
समापन अवसर पर आयोजित भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नंदलाल मुड़ामी और जनपद अध्यक्ष श्री सुकालू मुड़ामी उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता टीमों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

पुरस्कार वितरण इस प्रकार रहा
प्रथम पुरस्कार – DYSC दंतेवाड़ा: ₹51,000 नकद एवं ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार – AYCC पालनार: ₹25,000 नकद एवं ट्रॉफी, तृतीय पुरस्कार – GAD दंतेवाड़ा: ₹10,000 नकद एवं ट्रॉफी,चतुर्थ पुरस्कार – श्यामगिरी: ₹7,000 नकद एवं ट्रॉफी
इसके अतिरिक्त, प्रतियोगिता में उत्कृष्ट व्यक्तिगत प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिसमें सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर,सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक, और मैन ऑफ द टूर्नामेंट शामिल हैं।

25 वर्षों से खेल संस्कृति को दे रहा बढ़ावा
यह प्रतियोगिता आज़ाद युवा स्पोर्ट्स क्लब, पालनार के तत्वावधान में आयोजित की जाती है, जो लगातार पिछले 25 वर्षों से इस आयोजन के माध्यम से युवाओं को खेलों की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास कर रहा है। क्लब के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी और अथक प्रयासों से प्रतियोगिता को जिले की प्रतिष्ठित खेल परंपरा के रूप में पहचान मिली है।

मुख्य अतिथि नंदलाल मुड़ामी ने अपने संबोधन में कहा,
खेल ही विकास का आधार,खेल न केवल युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देता है, बल्कि समाज में अनुशासन, भाईचारा और सकारात्मक सोच का संचार करता है। वीर बिरसा मुंडा जैसे महानायक की स्मृति में आयोजित यह प्रतियोगिता हमें उनके बलिदान की याद दिलाती है और हमें प्रेरित करती है कि हम अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहें।”

शहीद वीर बिरसा मुंडा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता न केवल एक खेल आयोजन है, बल्कि यह युवा शक्ति को सशक्त करने और वीर शहीदों की स्मृति को जीवंत रखने का सशक्त माध्यम बन चुका है। इस आयोजन से दंतेवाड़ा के ग्रामीण अंचलों में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा मिली है।

समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, खेलप्रेमी और युवाओं और सरपंच राहुल वेट्टी,amns डॉ तेज प्रकाश, रामचंद्रन, कल्याण के ,aycc पदाधिकारी के सुकदेव वेट्टी,बामन कश्यप, गोविंद ठाकुर, पवन मुड़ामी, अर्जुन मुड़ामी, जगदीश नेताम, संजू यादव,पंकज नेताम, आशु, रामकुमार, लखमू सिन्हा, चंदू सिंहा, के पी सिंहा, राजू सिन्हा, लाला जायसवाल, समर ठाकुर, सीता सिंहा, अमित राठौर, राहुल, अशोक, अखिलेश, ओमप्रकाश,उपस्थिति रही।आयोजन स्थल उत्सवमय माहौल में तब्दील हो गया और खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button