बेमेतरा पुलिस द्वारा सायबर प्रहरी अभियानके माध्यम से जिले के आम नागरिकों को साइबर अपराधों से सतर्कता हेतु किया जा रहा जागरूक

बेमेतरा :  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा श्री मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला श्री विनय कुमार, डीएसपी श्री राजेश कुमार झा एवं डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा साइबर अपराधों से बचाव हेतु आमजन से महत्वपूर्ण अपील की गई है।

हाल ही में एक किसान को पीएम किसान योजना में ई-केवाईसी के नाम पर एक संदिग्ध लिंक भेजा गया, जिस पर क्लिक करने से उसका मोबाइल फोन हैक हो गया और उसके बैंक खाते से हजारों रुपये की राशि जालसाजों द्वारा निकाल ली गई। पीड़ित ने तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई।

बेमेतरा पुलिस की अपील है कि सतर्क रहें, सुरक्षित रहें, फर्जी लिंक और लुभावने ऑफर्स से बचें जो व्हाट्सएप या मैसेज के माध्यम से आते हैं। किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और ओटीपी, पासवर्ड या बैंक डिटेल्स किसी से साझा न करें। किसी भी योजना या बैंकिंग सेवा का लाभ केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही लें। गूगल पर दिखने वाले फर्जी हेल्पलाइन नंबर से सावधान रहें। किसी भी अनजान कॉल, वीडियो कॉल, या वाट्सऐप कॉल को रिसीव न करें। सोशल मीडिया अकाउंट (फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि) को सुरक्षित रखें, पासवर्ड मजबूत बनाएं और प्रोफाइल लॉक करें। साइबर फ्रॉड होने पर इसकी शिकायत थाने/साइबर थाने या हेल्पलाईन नंबर 1930 में कॉल करें या Nationl Cyber Crime Reporting Portal पर ऑनलाईन शिकायत दर्ज करें।

पुलिस महानिरीक्षक महोदय दुर्ग रेंज दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के निर्देशन में “सायबर प्रहरी अभियान”की शुरुआत बेमेतरा जिले में की गई है। इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक थाना/चौकी स्तर पर बीट वाइज साइबर प्रहरी व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं, जिनके माध्यम से जनता को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

जनता से अनुरोध है कि वे नजदीकी थाना/चौकी के बीट प्रभारी से संपर्क कर इस अभियान से जुड़ें और साइबर प्रहरी बनें। पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है — थोड़ी सी सजगता कई गंभीर अपराधों से बचा सकती है।

नागरिकों की जागरूकता एवं सहभागिता से ही साइबर फ्राड से बचा जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button