कलेक्टर की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों बैठक

बेमेतरा: कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु गठित संचालन एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही।जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री चन्द्रवेश सिंह सिसोदिया ने पॉवर प्रजेंटेशन के ज़रिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी ।कलेक्टर ने संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ियों में बच्चों की कम उपस्थिति और कुछ केंद्रों के बंद होने की शिकायतों पर नाराजगी जताई।
कलेक्टर ने कहा कि यह स्थिति अत्यंत गंभीर है और संबंधित कर्मचारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि ऐसे कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए, जिन्हें योजनाओं या प्रकरणों की पर्याप्त जानकारी नहीं है।श्री शर्मा ने निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में मूलभूत कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। बच्चों को समय पर नाश्ता और गुणवत्ता पूर्ण गर्म पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाए। बच्चों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए उनके नाखून काटने, सफाई तथा नियमित स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं/ कार्यक्रमों का लाभ पात्र हितग्राही को मिले ।
*उन्होंने जिले के सभी एसडीएम को कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के आंगनबाडी केंद्रों का सप्ताह में रेंडमली निरीक्षण करें । ग्रुप में फोटो भी शेयर करें ।बैठक में पोषण ट्रैकर,सखी वन स्टॉप सेंटर, बाल संरक्षण योजनाएं, सुपोषण, किशोरी बालिका योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आदि योजनाओं की भी समीक्षा की गई।कलेक्टर ने कहा कि महिला और बाल विकास की योजनाओं का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त करना है, अतः इनका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल वाजपेयी, जिले के सभी एसडीएम सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सभी परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे ।







