स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

गरियाबंद : सरकार के एक महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर लगातार सभी संबंधित आलाधिकारियों को चेतावनी देते हुए त्वरित गति से काम को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। और जिले के कलेक्टर सहित जनपद एवं पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित कर्मचारियों को कड़े निर्देश भी दिए जा रहे हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में कुछ दिन पहले कई पंचायत सचिवों को कलेक्टर द्वारा नोटिस भी जारी किया गया था। वहीं आवास मित्र, रोजगार सहायक, सरपंच, सचिव सभी को प्रधानमंत्री आवास के आबंटन, निर्माण, कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत कुड़ेरदादार में सरपंच, सचिव, रोज़गार सहायक, आवासमित्र,पंचगण, द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के सम्बन्ध में घर घर जा कर अप्रभारम आवास को अतिशीघ्र चालू करवाने एवं अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने को कहा गया। इस दौरान सरपंच तुलेश्वर ध्रुव, उपसरपंच गुलाब मरकाम, सचिव दामोदर सोरी, पंच कृष्णा साहू, मनोहर ध्रुव, संतोषी नेताम, शंकर नेताम, उर्वशी नागेश, कृष्णा बाई, मीना बाई, मालती बाई रोजगार सहायक, आशा साहू आवास मित्र, झंवर अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।







