दुर्गुकोंदल शराब दुकान में रेट से अधिक मूल्य में बिक रहा शराब, सेल्समैन शराब के नशे में धुत

भानुप्रतापपुर :  दुर्गुकोंदल के विदेशी शराब दुकान में खुलेआम निर्धारित दाम से ज्यादा कीमत पर विक्रय किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक यह खेल आबकारी उप निरीक्षक के साठगांठ में चला रहा है। देशी विदेशी शराब दुकान दुर्गुकोंदल से वोदका का पौवा लेकर लौट रहे राजेन्द्र उइके ने बताया कि प्रिंट रेट 180 हैं लेकिन मेरे से 200 रुपया लिया गया है इसी तरह और कई प्रकार के शराबों में मूल्य से अधिक रेट लिया जा रहा है। गोआ के पौवा 130 हैं जिसको 140 रुपया व बियर 220 रुपया हैं जिसको 230 रुपया लिया जा रहा है। इसी तरह हर ब्राण्ड में मूल्य से अधिक दामों में शराब का बिक्री किया जा रहा है। लेकिन रेट सूची का पालन नहीं किया जा रहा है, सेल्समैन को रेट ज्यादा क्यों लगा रहे हो बोलने पर गाली गलौज किया जाता है। शनिवार को दुर्गुकोंदल शराब दुकान में सेल्समैन शराब के नशे में धूत था व ग्राहकों के साथ बदतमीजी कर गाली गलौज कर रहा था जिसकी शिकायत उप निरीक्षक भानुप्रतापपुर रेणुका मरकाम से भी किया गया था। ऐसे में कई बार मदिरा प्रेमियों और दुकान के सेल्समेन के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है। इस मामले पर स्थानीय प्रशासन द्वारा किसी तरह से जांच व कोई कार्रवाई नहीं करने से दुकान के सेल्समेन जमकर फायदा उठा रहें हैं। खुलेआम विदेशी शराब दुकान वाले शराब की रेट बढ़ाकर बिक्री कर रहे हैं।

उप निरीक्षक आबकारी रेणुका मरकाम मुख्यालय में उपस्थित नहीं रहती हैं जिनका फायदा उठाकर शराब दुकान के सेल्समैन व मैनेजर मूल्य से अधिक रेट में शराब बेच रहे हैं, सप्ताह में मुश्किल से एक दिन अधिकारी मुख्यालय आते हैं, बाकी दिन अपने घर में आराम फरमाते हैं। उप निरीक्षक रेणुका मरकाम मुख्यालय में उपस्थित नहीं रहती हैं जिसकी शिकायत जयंत रंगारी के द्वारा प्रदेश के प्रबंध निदेशक आबकारी श्याम लाल धावड़े आईएएस से किया गया है और शराब दुकानों में हो रही ओवर रेटिंग को भी बंद कराने की मांग किया गया है शराब प्रेमियों ने बताया बोतल की स्टिकर निकालकर व प्रिंट रेट मिटाकर सेल्समैन द्वारा ओवर रेट में शराब का ब्रिक्री किया जा रहा है। सेल्समैनों द्वारा जहां शराब के प्रत्येक पौव्वों पर 10 से 30 रुपये, हाफ पर 30 से 50 और बोतल पर 50 से 100 रुपये तक ओवर रेट वसूला जा रहा है। शराब की बोतलों और बियर के निर्धारित मूल्य से अधिक दाम वसूलने का खेल लंबे समय से चल रहा है।अँग्रेजी शराब दुकान में बियर का मूल्य 220 रुपये हैं जिसे 230 रुपया बेचा जा रहा है।

अलग अलग ब्राड की शराब में प्रिंट मूल्य से अधिक के दाम लिए जाते हैं। अधिक दामों को लेकर आए दिन ग्राहकों की झड़प होती रहती है, लेकिन शराब के शौकीनों को मजबूरी में अधिक दाम देने पड़ते हैं।लगातार मंदिरा प्रेमियों की शिकायत के बाद भी आबकारी विभाग अपनी सुस्ती व नाकामी का ही परिचय दे रहे हैं। जबकि इस मामले में लगातार आबकारी विभाग पर साठगांठ के आरोप लग रहे हैं। कभी-कभी मिलावटी शराब मिलने की बात कही जा रही है। हालांकि मदिरा प्रेमी लोक लाज के डर से खुलकर सामने आने से कतरा रहे हैं। लोगों का कहना है कि आबकारी अमले को जानकारी होने के बाद भी इस दिशा में रोकथाम करने के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है।प्रबंध निदेशक आबकारी : श्याम लाल धावड़े आईएएस ने कहा है कि दुर्गुकोंदल शराब दुकान का शिकायत मिल चुकी हैं इसका कार्यवाही करने के लिए सहायक आयुक्त आबकारी, बस्तर संभाग आशीष कोसम को बोल दिया जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button