आपरेशन सिंदूर की सफलता एवं सेना के अद्भुत शौर्य एवं पराक्रम के सम्मान में किरन्दुल में निकाली गई तिरंगा यात्रा

किरंदुल :तेरा वैभव सदा अमर रहे माँ हम रहें न रहें चार दिन” इस मनोभाव के साथ “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता एवं हमारे देश के सशस्त्र बलों (सेना, वायुसेना, नौसेना) और अर्धसैनिक बलों में शामिल भारत के समस्त वीर सैनिकों को उनके अद्भुत शौर्य एवं पराक्रम के लिए आभार व्यक्त करने हेतु नगरपालिका परिषद किरंदुल के तत्वाधान में नगरपरिवार के समस्त राष्ट्रभक्तों द्वारा शनिवार बस स्टैंड चौंक से अम्बेडकर चौंक किरंदुल तक तिरंगा यात्रा निकाली गई।तिरंगा यात्रा में सम्मिलित राष्ट्र भक्तों द्वारा “जय हिंद”, “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम”, “भारतीय सेना जिंदाबाद” जैसे ओजस्वी जयकारों से पूरी लौहनगरी गुंजायमान हो उठी।इस दौरान नगरपालिका परिषद किरंदुल के मुख्य नगरपालिका अधिकारी शशिभूषण महापात्र,उप अभियंता तीरथ सिन्हा,गौरीशंकर तिवारी,भारतीय मजदूर संघ के राजेंद्र यादव, उपेंद्र नाथ त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में नगर परिवार के राष्ट्रभक्त उपस्थित थे।







