पालनार ग्राउंड में 24 टीमों के बीच घमासान 25 वर्षों की परंपरा के साथ शहीद वीर बिरसा मुंडा क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़ हुआ

दंतेवाड़ा : ग्राम पंचायत पालनार में शहीद वीर बिरसा मुंडा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष भी उत्साहपूर्वक किया जा रहा है।यह टूर्नामेंट आज़ाद युवा स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा लगातार 25 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है,जो क्षेत्र के युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने का एक सशक्त माध्यम बन चुका है।इस वर्ष दंतेवाड़ा जिले की कुल 24 टीमों ने टूर्नामेंट में भाग लिया है।विजेता टीम को ₹51,000, उपविजेता को ₹31,000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ₹15,000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।इसके साथ ही अन्य आकर्षक पुरस्कार भी प्रतिभागियों के लिए रखे गए हैं।
प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह शुक्रवार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा क्षेत्र के विधायक चैतराम अटामी, जिला कलेक्टर कुणाल दुधावत,जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी तथा जनपद अध्यक्ष सुकालू मुड़ामी ने संयुक्त रूप से खेल का शुभारंभ किया।यह टूर्नामेंट न केवल खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि शहीद वीर बिरसा मुंडा जी जैसे वीर सपूत की स्मृति को भी जीवंत बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा हैं।







