भारतीय सेनाओं के शौर्य और साहस की मंगल कामना के लिए हनुमान चालीसा, सुंदर कांड पाठ किया

आरंग : राजा मोरध्वज मानस संगठन आरंग ने नारायण बन हनुमान मंदिर महामाया तालाब बजरंग चौक में मंगलवार शाम 6 बजे एकत्रित होकर भारतीय सेनाओं के कुशलता वीरता शौर्य पराक्रम और स्वास्थ्य की मंगल कामना तथा देश की खुशहाली भारत मां को परम वैभव के शिखर तक ले जाने के लिए श्री हनुमान मंदिर में सुंदरकांड हनुमान चालीसा आरती रामायण की चौपाई विनय न मानत जलनिधि जड़ गए तीन दिन बीती बोले राम सकोप तब भय बिनू होय ना प्रीति।। देश की सुरक्षा देश की शांति तथा संकटों से मुक्ति पाने भारत की सेवा को सदैव विजय प्राप्त हो इस भावना को लेकर क्योंकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवाद की जगह को समाप्त किया तथा करीब 100आतंकवादी को खात्मा किया , आध्यात्मिक , धार्मिक, सामाजिक स्तर पर प्रतिष्ठित राजा मोरध्वज मानस संगठन के सदस्यगण मानस लोधी ,संतोष लोधी , अवध विश्वकर्मा, विनोद गुप्ता, हीरा लाल साहू अशोक साहू पुराणिक साहू, मनहरण साहू भुवन साहू, सीताराम यादव, टोकेश साहू , ओंकार विश्वकर्मा और तोशकुमार साहू इत्यादि लोगों ने हनुमान जी से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सैनिको के हौसला बुलंद रहे के लिए भगवान से प्रार्थना तथा धर्म से विजय के संकल्प को पूरा करने का आव्हान किया गया






