स्वर्ण ऋण लेने हेतु एसबीआई किरंदुल में लगी कतार: कम ब्याज दर एवं 36 महीने की ईएमआई बन रही ग्राहकों के आकर्षण की केंद्र बिंदु

 

 

किरन्दुल : उत्कृष्ट ग्राहक सेवा का पर्याय बन चुके भारतीय स्टेट बैंक की किरंदुल शाखा में आजकल स्वर्ण ऋण लेने हेतु ग्राहकों की कतार देखी जा सकती है। Reducing Principal के सिद्धांत पर 36 महीने की ईएमआई ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु बन रही है। जहां दूसरे बैंकों में अवधि खत्म होने तक पूरे मूलधन राशि पर ब्याज दे होता है वही रिड्यूजिंग प्रिंसिपल के सिद्धांत अनुसार घटते हुए मूलधन राशि पर महीने दर महीने ब्याज दे होता है जिसका पूरा फायदा ग्राहकों को मिलता है।

दूसरी ओर जहां व्यक्तिगत ऋण या अन्य ऋण लेने हेतु बैंक में बहुत सारे दस्तावेज जमा करने होते हैं परंतु स्वर्ण ऋण हेतु ऐसी कोई दस्तावेज जमा नहीं करने होते एवं स्वर्ण ऋण एसबीआई किरंदुल शाखा में मात्र आधे घंटे के भीतर प्रदान किया जाता है। अमूमन हर घर में सोने की आभूषण होते हैं जिन्हें वह बैंक लॉकर या अलमीरा में रखते हैं परंतु तुरंत ऋण प्राप्त करने में सबसे ज्यादा सहायक सोने के आभूषण होते हैं।

एक तोले सोने पर लगभग 61000 ऋण मिल सकता है अभी ब्याज की दर सालाना 10.25% है और ऋण 36 माह के ईएमआई के तौर पर चुकाना होता है उदाहरण के तौर पर 3 लाख के ऋण के लिए लगभग 5 तोला सोना मॉर्टगेज करना होगा।

आवश्यक दस्तावेज पेन एवं आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ केवल दो पासपोर्ट साइज फोटो।

ध्यान रहे की स्वर्ण ऋण हेतु केवल सोने के आभूषण ही स्वीकार्य हैं सोने के सिक्के या बिस्किट या गैर आभूषण स्वीकार नहीं है। प्रोसेसिंग फीस (0.5% ऑफ लोन अमाउंट) एवं अप्रेजल फीस ₹300 ग्राहक द्वारा देय होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button