पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूट्यूब से अबीर गुलाल गाने हटाए गए

नई दिल्ली :  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल के ऊपर खतरे के बाद मंडरा रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट पर रोक लगाने की बात की जा रही थी।यूट्यूब से हटाए गए दोनों गाने

22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी,जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे। इस घटना के बाद से पूरा देश सदमे में है। घटना के बाद से सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है और कई लोगों ने फिल्म अबीर गुलाल ब्वॉयकाट करने की बात कही। इस विरोध के बीच अबीर गुलाल के प्रमोशनल कंटेंट को चुपचाप गायब कर दिया गया है। इससे पहले रिलीज हुए दो गाने – खुदाया इश्क और अंग्रेजी रंगरसिया अब यूट्यूब इंडिया पर मौजूद नहीं हैं।ओरिजनल तौर पर दोनों गाने प्रोडक्शन हाउस के ऑफिशियल चैनल के साथ-साथ सारेगामा के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए थे। इन दोनों के पास ही म्यूजिक राइट्स हैं। हालांकि,अब दोनों वीडियो को यूट्यूब इंडिया से हटा दिया गया है।

टीम ने नहीं दिया कोई आधिकारिक बयान

बुधवार को एक और गाना Tain Tain रिलीज होना था। निर्माताओं ने पहले ही इसकी घोषिणा कर दी थी। लेकिन अभी तक, इसे रिलीज नहीं किया गया है। अब तक न फिल्म के प्रोड्यूसर की तरफ से कोई बयान आया है, न कलाकारों की ओर से। फिलहाल ये मामला जल्दी शांत होता नजर नहीं आ रहा है।

टल गई फिल्म की रिलीज डेटएएनआई की रिपोर्ट के अनुसार सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म अबीर गुलाल की रिलीज पर रोक लगा दी है। इस फिल्म को लेकर बढ़ते विवाद के बाद ये निर्णय लिया गया है। बता दें कि 1 अप्रैल को फिल्म का टीजर रिलीज होते ही बहिष्कार की मांग शुरू हो गई थी। पहलगाम में हुए दुखद आतंकी हमले के बाद स्थिति और बिगड़ गई। आरती एस बागड़ी द्वारा निर्देशित,अबीर गुलाल 9 मई को रिलीज होने वाली थी। फिल्म में रिद्धि डोगरा, लिसा हेडन, फरीदा जलाल, सोनी राजदान, परमीत सेठी और राहुल वोहरा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button