पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूट्यूब से अबीर गुलाल गाने हटाए गए

टीम ने नहीं दिया कोई आधिकारिक बयान
बुधवार को एक और गाना Tain Tain रिलीज होना था। निर्माताओं ने पहले ही इसकी घोषिणा कर दी थी। लेकिन अभी तक, इसे रिलीज नहीं किया गया है। अब तक न फिल्म के प्रोड्यूसर की तरफ से कोई बयान आया है, न कलाकारों की ओर से। फिलहाल ये मामला जल्दी शांत होता नजर नहीं आ रहा है।
टल गई फिल्म की रिलीज डेटएएनआई की रिपोर्ट के अनुसार सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म अबीर गुलाल की रिलीज पर रोक लगा दी है। इस फिल्म को लेकर बढ़ते विवाद के बाद ये निर्णय लिया गया है। बता दें कि 1 अप्रैल को फिल्म का टीजर रिलीज होते ही बहिष्कार की मांग शुरू हो गई थी। पहलगाम में हुए दुखद आतंकी हमले के बाद स्थिति और बिगड़ गई। आरती एस बागड़ी द्वारा निर्देशित,अबीर गुलाल 9 मई को रिलीज होने वाली थी। फिल्म में रिद्धि डोगरा, लिसा हेडन, फरीदा जलाल, सोनी राजदान, परमीत सेठी और राहुल वोहरा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।







