ब्रेकिंग न्यूज़ – रक्षक ही बने भक्षक: रुद्री थाना में दुर्गेंद्र कंडोलिया जो ग्राम भंवरुमरा राजनांदगांव की संदेहास्पद मौत, परिवार ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप

राजनांदगांव : रुद्री थाना में राजनांदगांव युवक दुर्गेंद्र कंडोलिया जो ग्राम भंवरु मारा राजनांदगांव का रहने वाला है उसकी संदेहास्पद मौत हो गई।29 तारीख के शाम रुद्री थाना धमतरी पुलिस गिरफ्तार करके थाने ले गई परिवार का आरोप है कि उनके बेटे को रुद्री थाना पुलिस ने घर में जांच के लिए लाए थे और घर में ही लोहे के चैन से मारा। मृतक ने अपनी मां को घर में बताया था कि पुलिस वाले उसे बहुत मार रहे हैं और चैन से मार रहे हैं, वह शायद जिंदा नहीं रह पाएगा। उसने अपनी मां से पीने के लिए पानी मांगा लेकिन पुलिस वालों ने इसे अपनी भी नहीं पीने दिया और परिवार वालों के साथ अभद्र व्यवहार किया परिवार वालों का आरोप है कि आज सुबह पुलिस वाले उनके घर आए बोले की तबीयत खराब है आप लोग धमतरी चलिए और उसके बाद बोले कि उनकी मृत्यु हो चुकी है।परिवार वालों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है और इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। यह घटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाती है और यह पूछने का समय है कि क्या पुलिस को इतनी शक्तियां दी जानी चाहिए कि वह किसी भी व्यक्ति के साथ इस प्रकार का व्यवहार करें ।
इस घटना ने पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल उठाए हैं और यह पूछने का समय है कि क्या पुलिस को इतनी शक्तियां दी जानी चाहिए कि वह किसी भी व्यक्ति को अपने हाथों में ले सके। यह घटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाती है और यह पूछने का समय है कि क्या पुलिस को इतनी शक्तियां होती है कि वह हम लोगों के साथ ऐसा व्यवहार करें जिससे उसकी जान चली जाए।







