रोहित शर्मा मोटे हैं.. कांग्रेसी नेता का विवादित पोस्ट, बताया भारत का सबसे खराब कप्तान

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद अब रोहित की ही कप्तानी में भारतीय टीम लगातार दूसरे खिताब की ओर मजबूती से कदम बढ़ा रही है.

लगातार 3 जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल में भी जगह बना ली है. ऐसे वक्त में जब टीम और कप्तान रोहित के नेतृत्व की तारीफ हो रही है, देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की एक नेता ने भारतीय कप्तान पर भद्दी टिप्पणी की है. कांग्रेस प्रवक्ता डॉ शमा मोहम्मद ने रोहित को ‘मोटा’ बताते हुए भारतीय इतिहास का सबसे ‘अनइम्प्रेसिव’ कप्तान भी बता दिया.

मोटे हैं रोहित, वजन कम करने की जरूरत

कांग्रेसी नेता की ये टिप्पणी उसी दिन आया, जब भारतीय टीम दुबई में न्यूजीलैंड से भिड़ रही थी. कांग्रेस की प्रवक्ता और पेशे से डेन्टिस्ट डॉ. शमा मोहम्मद ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर रोहित को टैग करते हुए एक पोस्ट किया और लिखा, “एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा मोटे हैं. उन्हें वजन कम करने की जरूरत है. और निश्चित रूप से भारत के सबसे निष्प्रभावी (अनइम्प्रेसिव) कप्तान भी.”

भारतीय कप्तान रोहित पिछले कुछ सालों से कई बार अपनी फिटनेस को लेकर सवालों के घेरे में रहे हैं लेकिन फिर अपने प्रदर्शन, बड़ी पारियों और दमदार फील्डिंग से इसका जवाब भी देते रहे हैं. रोहित बार-बार ये भी साबित करते रहे हैं कि मैच फिटनेस और रेगुलर फिटनेस में बहुत फर्क है और वो मैच फिट रहते हैं.

साधारण खिलाड़ी और कप्तान बताया

मगर शमा मोहम्मद यहीं नहीं रुकीं और रोहित को साधारण कप्तान और साधारण खिलाड़ी बताते हुए कह दिया कि वो सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली जैसों की तुलना में कुछ नहीं हैं. उन्होंने पोस्ट किया, “उनसे पहले आए गांगुली, तेंदुलकर, द्रविड़, धोनी, कोहली, कपिल देव, शास्त्री और बाकियों की तुलना में उनमें ऐसा क्या वर्ल्ड क्लास है. वो एक साधारण कप्तान और साधारण खिलाड़ी हैं जिनकी किस्मत अच्छी थी कि भारत के लिए खेलने का मौका मिला.”

रोहित की कप्तानी और प्रदर्शन है गवाह

जहां तक कप्तानी की बात है तो रोहित के नेतृत्व में भारतीय टीम का प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है. रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया लगातार तीसरे आईसीसी इवेंट में लाजवाब प्रदर्शन कर रही है. वर्ल्ड कप 2023 में सिर्फ एक फाइनल मैच में टीम को हार मिली थी, जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने बिना कोई मैच गंवाए खिताब जीता था. अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत ने सेमीफाइनल से पहले अपने तीनों मैच जीत लिए हैं. इन तीनों ही टूर्नामेंट्स में अभी तक खुद रोहित ने बल्ले से भी प्रभावित किया है. जाहिर तौर पर रोहित की कप्तानी कमाल रही है, जो उन पर उठाए जा रहे सवालों का जवाब देने के लिए काफी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button